Nainital News: भवाली में सीवर टैंक सफाई हादसा, एक कर्मी की मौत
भवाली के रामगढ़ रोड में सीवर टैंक की सफाई करते समय गैस लगने से एक सफाई कर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेहोश हो गया। मृतक विजय कुमार के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
संवाद सहयोगी जागरण, भवाली। नगर के रामगढ रोड में बुधवार को सीवर टैंक की सफाई करते समय गैस लगने से एक सफाई कर्मी की मौत हो गई। वही दूसरा युवक बेहोश हो गया। जिसपर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली लाया गया। जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे की हालत गम्भीर होने के कारण हायर सेंटर रैफर कर दिया।
सीवर टैंक सफाई के दौरान एक सफाई कर्मी की मौत
पुलिस जानकारी के अनुसार बुधवार को विजय कुमार उम्र 34 पुत्र स्व. वेद राम निवासी टमट्यूडा रेहड़ व गौरव निवासी रानीखेत रोड रामगढ रोड में एक घर की सीवर टैंक की सफाई का कार्य कर रहे थे। तभी टैंक के अंदर अचानक गैस लगने से दोनों टैंक में ही बेहोश होकर गिर गए। आसपास के लोगों ने जब दोनो को अचेत अवस्था मे टैंक में पड़ा देखा तो दोनों को सीएचसी भवाली ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले विजय की मौत हो गई। विजय के 3 बच्चे हैं। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
क्षेत्र में फैली सनसनी
अचानक घटित इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं अस्पताल में लोगो की भीड़ जमना शुरू हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया।
एसआई लेखराज कंबोज ने बताया कि दोनो युवक रामगढ रोड स्थित एक आवास में सीवर टैंक की सफाई करने टैंक में उतरे थे। गैस लगने से दोनो बेहोश हो गए। और गड्ढे में गिर गए। मृतक विजय का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं गौरव की हालत गम्भीर होने के कारण चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।