Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar: अचानक देवभूमि पहुंचे सचिन तेंदुलकर, एक कंपनी का किया शुभारंभ; जिम कॉर्बेट में भी कर सकते हैं नाइट स्टे

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 07:55 PM (IST)

    Sachin Tendulkar भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर घूमने के लिए दो दिवसीय दौरे के तहत रामनगर पहुंचे हैं। हालांकि उनका यह भ्रमण पूरी तरह गोपनीय व निजी है। गुरुवार को वह दोपहर बाद पंतनगर से कार द्वारा सीधे रामनगर पहुंचे। चूंकि उनका कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीय था। इसलिए किसी को उनके रामनगर आने की भनक तक नहीं लग पाई।

    Hero Image
    रुद्रपुर सिडकुल स्थित एक कंपनी का शुभारंभ करते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर। जागरण

    जागरण संवाददाता, रामनगर। भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर घूमने के लिए दो दिवसीय दौरे के तहत रामनगर पहुंचे हैं। हालांकि उनका यह भ्रमण पूरी तरह गोपनीय व निजी है। कोई भी उनसे नहीं मिल पाया। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमाया है। तेंदुलकर के होली बाद रामनगर आने की पहले से ही काफी चर्चा थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को वह दोपहर बाद पंतनगर से कार द्वारा सीधे रामनगर पहुंचे। चूंकि उनका कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीय था। इसलिए किसी को उनके रामनगर आने की भनक तक नहीं लग पाई। उनका रामनगर पहुंचकर बिजरानी पर्यटन जोन में सफारी का संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित बताया गया था।

    वेलकम के लिए तैयार रहा स्टाफ

    कॉर्बेट के बिजरानी रेंज का स्टाफ आमडंडा गेट पर सचिन तेंदुलकर की अगवानी के लिए मुस्तैद रहा। जैसे ही उनका काफिला आमडंडा से गुजरा तो बिजरानी गेट पर रुकने के बजाए सीधे ढिकुली स्थित एक रिसोर्ट में पहुंचा। जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।

    कॉर्बेट पार्क में सफारी कर सकते हैं तेंदुलकर

    शुक्रवार को तेंदुलकर का कॉर्बेट पार्क में सफारी या नाइट स्टे का भी संभावित कार्यक्रम है। लेकिन इस बारे में विभाग की ओर से कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा रहा है। विभाग का कहना है कि डे सफारी व नाइट स्टे दोनों विकल्प उनके लिए खुले हैं।

    यह भी पढ़ें: CM Pushkar Singh Dhami को अचानक अपने आंगन में देख खुशी से उछल पड़े जीवन, लगाया गले और खिंचवाई सेल्‍फी