Russia-Ukraine News : यूक्रेन से निकले भारतीय छात्र पोलैंड-रोमानिया बार्डर पर फंसे, दो छात्राएं रूसी कब्जे वाले शहर में कैद
Russia-Ukraine Hindi News भारतीय छात्र शुक्रवार को किसी तरह पोलैंड व रोमानिया बार्डर पर पहुंचे मगर वहां पर अभी कोई इंतजाम नहीं है। यूक्रेन में पढ़ाई ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से भारतीय छात्र किसी तरह पोलैंड व रोमानिया बार्डर तक पहुंचे हैं। बार्डर पर स्वदेश लौटने के लिए शनिवार पूर्वान्ह 11 बजे तक फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं। छात्र समझ नहीं पा रहे हैं कि मौत के मुंह से शहर से निकलने के बाद अब आगे मदद कब तक मिल पाएगी।
यूक्रेन पर रुसी हमले के बाद भारतीय छात्रों को स्वदेश लौटने के लिए भारत सरकार ने दो दिन पहले फिर से एडवाइजरी जारी की थी। इसके तहत पोलैंड, हंगरी व रोमानिया के बार्डर पर भारतीय छात्र पहुंचे। जहां पर फ्लाइट से उन्हें स्वदेश लाया जाना है। यूक्रेन के विभिन्न शहरों में मेडिकल की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्र शुक्रवार को किसी तरह पोलैंड व रोमानिया बार्डर पर पहुंचे, मगर वहां पर अभी कोई इंतजाम नहीं है। यूक्रेन में पढ़ाई करने गए प्रीत विहार कालोनी रुद्रपुर निवासी जावेद अंसारी ने दैनिक जागरण काे दूरभाष पर बताया कि पोलैंड बार्डर पर करीब तीन हजार भारतीय छात्र पहुंच गए हैं। सात-आठ घंटे से फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में जब भारतीय दूतावास से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो बार्डर पर पहुंचने की बात कही गई है। लोग भूखे सड़कों पर इधर उधर भटक रहे हैं। कड़ाके की ठंड में कई लोग सड़कों पर ही सो रहे हैं।
रुद्रपुर की दो व नैनीताल की एक छात्रा सूमी शहर में कैद
रुद्रपुर : यूक्रेन के सूमी शहर में मेडिकल की पढ़ाई करने गई रुद्रपुर की दो छात्राएं तन्वी चौधरी व सिमरन सिंह नहीं आ पा रही हैं। इस शहर पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है और किसी को बाहर नहीं निकलने दे रही है। नैनीताल के पूर्व विधायक डा. एनएस जंतवाल की पुत्री उर्वशी जंतवाल भी सूमी शहर में फंसी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।