Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी-रुद्रपुर कलस्टर से रुद्रपुर नगर निगम ने वापस लिया नाम, कंपोस्ट प्लांट निर्माण पर पड़ेगा इसका असर

    By Rajesh VermaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 11:09 AM (IST)

    हल्द्वानी-रुद्रपुर कलस्टर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सोसायटी से रुद्रपुर नगर निगम ने अपना नाम वापस ले लिया है। उसका कहना है कि योजना के तहत रुद्रपुर से हल्द्वानी कूड़ा भेजना बेहद खर्चीला साबित होगा। रुद्रपुर की जगह अब योजना में कालाढूंगी या रामनगर को शामिल किया जाएगा।

    Hero Image
    हल्द्वानी-रुद्रपुर कलस्टर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सोसायटी से रुद्रपुर नगर निगम ने नाम वापस ले लिया है।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : रुद्रपुर नगर निगम ने हल्द्वानी-रुद्रपुर कलस्टर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सोसायटी से नाम वापस ले लिया है। रुद्रपुर निगम का तर्क है कि रोजाना 70 मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा हल्द्वानी भेजना उसके लिए काफी खर्चीला साबित होगा। रुद्रपुर के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    260 मीट्रिक टन कूड़ा जुटाना जरूरी

    हल्द्वानी-रुद्रपुर कलस्टर में सात निकायों को शामिल किया गया है। गौला रोखड़ में चार हेक्टेयर में प्रस्तावित कंपोस्ट प्लांट में रोजाना 260 मीट्रिक टन कूड़ा आना प्रस्तावित है। रुद्रपुर के नाम वापस लेने के बाद यह 200 टन से नीचे आ जाएगा। रुद्रपुर के नाम वापस लेने पर सोसायटी के नाम में बदलाव से लेकर अतिरिक्त कूड़ा जुटाने का प्रयास करना होगा। हल्द्वानी-रुद्रपुर अपशिष्ट प्रबंधन सोसायटी के सचिव नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि रुद्रपुर नगर निगम के प्रस्ताव को शासन को भेजा गया है।

    सोसायटी में शामिल होगा कालाढूंगी

    कंपोस्ट प्लांट के जरूरत के अनुरूप कूड़ा एकत्र करने के लिए कालाढूंगी नगर पंचायत को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सोसायटी में शामिल किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर रामनगर नगर पंचायत को जोडऩे समेत अन्य संभावनाओं पर भी मंथन किया जाएगा।

    प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा (मीट्रिक टन में)

    हल्द्वानी  - 149.0

    रुद्रपुर - 71.7

    नैनीताल - 15.2

    किच्छा - 16.1

    लालकुआं - 2.9

    भवाली - 2.9

    भीमताल - 2.3

    कुल - 260.1

    कंपोस्ट प्लांट की आरएफपी में संशोधन को मंजूरी

    कंपोस्ट प्लांट के लिए चार बार निविदा आमंत्रित करने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। कोई भी फर्म टेंडर की शर्तों को प्रतिपूर्ति नहीं कर पा रही। ऐसे में आरएफपी यानी रिक्वेस्ट फार प्रपोजल में बदलाव को लेकर शुक्रवार को हल्द्वानी नगर निगम में सोसायटी की कार्यकारी समिति की बैठक हुई। ऋषिकेश नगर पालिका के अनुरूप आरएफपी के नियमों में संशोधन करने पर सहमति बनी। बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल, शहर एवं ग्राम्य नियोज्य विभाग ने सीता रावत, ईओ भीमताल विजय बिष्ट समेत संबंधित निकायों के प्रतिनिधि शामिल रहे।