कोई फिल्म स्टार नहीं, ये हैं कोतवाल रुद्रपुर...राठौड़...विक्रम राठौड़, इंस्टाग्राम पर हैं हजारोंं फालोवर
Rudrapur Kotwal Vikram Rathod रुद्रपुर के कोतवाल विक्रम राठौड़ अपनी इंस्टाग्राम वीडियो को लेकर खासा सुर्खियों में रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फालोअर की संख्या हजारों में हैं। ड्यूटी की व्यस्तता के बीच भी वह वीडियो अपलोड करते हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: विक्रम राठौड़। दस साल पहले 2012 में रिलीज हुई इस मूवी में बालीवुड स्टार अक्षय कुमार की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अक्षय ने इसमें दबंग पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनका डबल रोल था। उत्तराखंड पुलिस में भी एक इंस्पेक्टर है। नाम है विक्रम सिंह राठौड़...। फिलहाल ऊधम सिंह नगर में संवेदनशील समझे जाने वाली रुद्रपुर कोतवाली में पिछले एक साल से कोतवाल की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
उत्तराखंड पुलिस का यह राठौड़ अपनी इंस्टाग्राम वीडियो को लेकर खासा सुर्खियों में रहता है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फालोअर की संख्या हजारों में है। ड्यूटी की व्यस्तता के बीच भी वह वीडियो अपलोड करते हैं। घूमने और मौजू-मस्ती के अलावा पुलिस के कामों से जुड़ी घटनाओं पर भी वीडियो वह बनाते हैं। उत्तराखंड के इस इंस्पेक्टर की वीडियो को लोग पसंद भी करते हैं।
आमतौर पर पुलिसकर्मी सिर्फ अपने काम तक उलझे रहते हैं। व्यस्तता व दबाव से भरी नौकरी के बीच कई बार खुद के परिवार के लिए भी समय निकालना मुश्किल हो जाता है। लेकिन रुद्रपुर कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ का अंदाज कुछ अलग है। तनाव से दूर रहने वाले राठौड़ साथियों को बिना दबाव काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके लिए वह ऑन और ऑफ ड्यूटी से जुड़ी दिनचर्या के रील बनाकर इंसग्राम पर शेयर करते हैं। उनके रील में पत्नी कविता के अलावा कभी पुलिसकर्मी तो कभी दोस्त भी नजर आते हैं।
गंगा किनारे बनाए वीडियो को 20 लाख से ज्यादा ने देखा
कुंभ आयोजन के दौरान राठौड़ की ड्यूटी हरिद्वार में थी। इस दौरान गंगा नदी किनारे उन्होंने 'गंगा धराय शिव गंगा धराय' भजन पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसे 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा से जुड़े वीडियो भी उनके अकाउंट पर नजर आएंगे।
पिथौरागढ़ में प्रवासियों की मदद, रुद्रपुर में बच्ची के लिए पानी में उतरे
हल्द्वानी: कोरोना की पहली लहर के दौरान इंस्पेक्टर विक्रम सिंह राठौड़ पिथौरागढ़ जिले में तैनात रहे हैं। इस दौरान क्वारंटाइन सेंटरों में रहने वाले प्रवासियों और नेपाली मूल के श्रमिकों की उन्होंने निजी स्तर से भी मदद की थी। वहीं, पिछले साल रुद्रपुर में भारी बारिश के दौरान पानी के बीच से बच्ची को गोद में पकड़ सुरक्षित बाहर निकालने का वीडियो भी खासा वायरल हुआ था।
आपदा में जान बचाने के लिए सीएम ने किया था सम्मानित
हल्द्वानी: पिछले साल राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस से जुड़े पांच लोगों को सम्मानित किया गया था। अक्टूबर 2021 में भारी बारिश की वजह से आपदा की स्थिति बन गई थी। इस दौरान रुद्रपुर कोतवाल रहते विक्रम सिंह राठौड़ ने भी लोगों को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद उन्हें भी सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से सम्मानित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।