Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rudrapur Gas leak case : जल संस्थान परिसर में आया कहां से जहरीली गैस वाला सिलेंडर, पुल‍िस भेजेेेेगी नोटिस

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 02:25 PM (IST)

    Rudrapur Gas leak case रुद्रपुर में जहरीली गैस रिसाव के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे जल संस्थान के डेलीवेज कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए कई जगह पुलिस ने दबिश भी दी।

    Hero Image
    रहस्य से परत उठाने के लिए सिलिंडर के निष्क्रिय होने और एफएसएल रिपोर्ट की लेगी मदद

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : Rudrapur Gas leak case : रुद्रपुर में जहरीली गैस रिसाव मामले में पुलिस ने फरार चल रहे जल संस्थान के डेलीवेज कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए कई जगह पुलिस ने दबिश भी दी। सिलिंडर जल संस्थान परिसर में कैसे पहुंचा, इस संबंध में पुलिस नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। साथ ही सिलिंडर कहां से आया इसकी तह तक जाने के लिए पुलिस उसमें मौजूद गैस के निष्क्रिय होने और एफएसएल रिपोर्ट की मदद लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार सुबह पांच बजे ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में कबाड़ी की दुकान में रखे सिलिंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया था। जिससे रेस्क्यू कर रहे सीओ सिटी, एसडीएम और सीएफओ समेत 10 अधिकारी और कर्मचारी समेत 43 लोगों की हालत बिगड़ गई थी। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी बबलू कश्यप और उसे सिलिंडर 4100 रुपये में बेचने वाले जल संस्थान के डेलीवेज कर्मी सुरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

    जबकि दूसरे डेलीवेज कर्मी वीरपाल की पुलिस तलाश कर रही है। इसके लिए थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि जल संस्थान परिसर में जहरीले गैस का सिलिंडर कहां से आया, इस संबंध में जल संस्थान को नोटिस जारी किया जा रहा है। बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस सिलिंडर से पूरी तरह से गैस निकलने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद उसमें दर्ज मार्का की जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एफएसएल जांच कराई जाएगी।

    डेलीवेज वर्कर सुरेंद्र और वीरपाल ने बेचा था सिलेंडर

    ट्रांजिट कैंप में जहरीली गैस रिसाव मामले में कबाड़ी को सिलिंडर बेचने वाले जल संस्थान के एक डेलीवेज वर्कर सुरेंद्र और वीरपाल ने कबाड़ी को 4100 रुपये में बेचा था। पुलिस ने सुरेंन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सुरेन्द्र ने बताया कि जे ब्लॉक में पुरानी टंकी परिसर में सिलिंडर पड़ा हुआ था, जिसे उन्होंने कबाड़ी को बेचा था।