Haldwani में दो दिन फिर बदलेगा रूट, देखकर करें Nainital और Kainchi Dham की यात्रा
Route divert in Haldwani नैनीताल भीमताल भवाली कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को शनिवार और रविवार को पुलिस का नया ट्रैफिक प् ...और पढ़ें

ऐसा होगा डायवर्जन प्लान
-
बरेली रोड से नैनीताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने के लिए तीनपानी से वाहन गौला बाईपास होकर आगे जाएंगे। -
रामपुर रोड से नैनीताल जाने के लिए पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड हनुमान मंदिर होते हुए कालाढूंगी के रास्ते नैनीताल जाएंगे। -
भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने के लिए रामपुर रोड से वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी होकर निकलेंगे। -
कालाढूंगी रोड की गाड़ियां ऊंचापुल, लालडांठ तिराहे से हाईडिल गेट व कालटैक्स होकर नैनीताल और भीमताल की तरफ निकलेंगे। -
शनिवार और रविवार को सुबह दस से रात दस बजे तक यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।