Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani में दो दिन फिर बदलेगा रूट, देखकर करें Nainital और Kainchi Dham की यात्रा

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 03:41 PM (IST)

    Route divert in Haldwani नैनीताल भीमताल भवाली कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को शनिवार और रविवार को पुलिस का नया ट्रैफिक प् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Route divert in Haldwani: दो दिन बदलेगा रूट, देखकर करें पहाड़ की यात्रा

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को शनिवार और रविवार को पुलिस का नया ट्रैफिक प्लान देखकर निकलना होगा।

    वीकेंड की वजह से बड़ी संख्या में बाहर से भी लोगों के पहाड़ पर पहुंचने की संभावना है। इसलिए दो दिन यह प्लान लागू रहेगा। वहीं, पुलिस का कहना है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से कैंची धाम के लिए नान स्टाप शटल सेवा का संचालन किया जाएगा। यहां से बस में बैठकर श्रद्धालु धाम के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा होगा डायवर्जन प्लान

    • बरेली रोड से नैनीताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने के लिए तीनपानी से वाहन गौला बाईपास होकर आगे जाएंगे।
    • रामपुर रोड से नैनीताल जाने के लिए पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड हनुमान मंदिर होते हुए कालाढूंगी के रास्ते नैनीताल जाएंगे।
    • भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने के लिए रामपुर रोड से वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी होकर निकलेंगे।
    • कालाढूंगी रोड की गाड़ियां ऊंचापुल, लालडांठ तिराहे से हाईडिल गेट व कालटैक्स होकर नैनीताल और भीमताल की तरफ निकलेंगे।
    • शनिवार और रविवार को सुबह दस से रात दस बजे तक यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।