रोडवेज कर्मियों ने आंखों गर पट्टी बांधकर राज्य सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश
दो महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज रोडवेज कर्मियों ने रविवार को काठगोदाम डिपो परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ आंखों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कि ...और पढ़ें

हल्द्वानी, जेएनएन : दो महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज रोडवेज कर्मियों ने रविवार को काठगोदाम डिपो परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ आंखों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश भर में रोडवेज कर्मी बगैर जान की परवाह किए कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैंं। ऐसे में उन्हें वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जिससे चलते उन्हें घर चलाया मुश्किल हो गया है। कर्मियों का कहना है कि वेतन मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह भी मांग
प्रदेश अध्यक्ष पपनै ने कहा कि विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल शुरू की जानी चाहिए। वहीं, कई कर्मचारी बगैर प्रमोशन के ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रिटायर कर्मचारियों को लंबित देयकों का भुगतान करने की मांग की। कर्मचारियों के वेतन से एलआइसी, ईपीएफ का पैसा लगातार काटा जा रहा है। लेकिन जनवरी माह से ईपीएफ, एलआइसी अभी तक जमा नहीं हुआ है। राज्य सरकार से मांग की है कि इस कोरोना महामारी को देखते हुए कर्मचारियों से आपसी दूरी रखने का विशेष ध्यान रखा जाए।
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
काठगोदाम शाखा मंत्री मनोज भट्ट, कैलाश कांडपाल, वाइपी काम्टे, सूरज कुमार, शशिकांत गौतम, नीरज कन्याल, किशोरी लाल, धर्मेंद्र, हेमंत गडिय़ा, राकेश कुमार, संदीप सिंह, राजवीर सिंह, ब्रजेश सिंह, बनवारी लाल, प्रदीप भट्ट, दिग्विजय सिंह, ललित पांडे, मो. जाहिद, गिरीश पांडे, जीवन आर्या, दीपक कश्यप, हेम महतोलिया, गजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।