चुनावी ड्यूटी के लिए बसें अधिग्रहित होने के कारण रोडवेज की आय कम हुई
बीते एक माह से लगातार भीषण ठंड के बीच कोहरे की मार झेल रही रोडवेज बसों की आय पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। अब एआरटीओ की ओर से 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए बसों को अधिग्रहीत कर लिया गया है।

जागरण संवाददात, रुद्रपुर : बीते एक माह से लगातार भीषण ठंड के बीच कोहरे की मार झेल रही रोडवेज बसों की आय पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। अब एआरटीओ की ओर से 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए बसों को अधिग्रहीत कर लिया गया है। इससे रोडवेज की आय पर दोहरी मार पड़ रही है।
रोडवेज डिपो की आम दिनों में 14 लाख रुपये से अधिक राजस्व आय होती है। एक माह से ठंड के बीच कोहरे के कारण आय में कम से कम 30 से 35 प्रतिशत कमी आई है। इसी बीच विधानसभा चुनाव के लिए वाहनों के अधिग्रहण को लेकर एआरटीओ ने बसों की डिमांड की थी। जिसमें दिल्ली रूट की 15 बसें रोडवेज ने एआरटीओ प्रवर्तन को सौंप दी हैं। स्टेशन इंचार्ज ब्रम्हानंद ने बताया कि आठ बसों की डिमांड और एआरटीओ ने भेजी है। जिसे 10 फरवरी तक हर हाल में उपलब्ध कराया जाना है।
रोडवेज डिपो में 93 बसों का बेड़ा है, इसमें से बरेली के लिए आठ, पंजाब रूट पर तीन, हरिद्वार के लिए 14, देहरादून के लिए तीन बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं, लोकल रूट पर 18 बसों का संचालन किया जा रहा है। रविवार को दोपहर दो बजे तक 10 लाख 70 हजार रुपये की आय अर्जित की गई थी। बसों के अधिग्रहण के बाद कम से कम 40 प्रतिशत आय में कमी आ जाएगी। अनुबंधित बसों का संचालन लंबे रूट पर नहीं किया जा रहा है।
रात में घने कोहरे के कारण विलंब से चल रहीं बसें
स्टेशन इंचार्ज ब्रम्हानंद ने बताया कि रात में भीषण कोहरे के कारण देर शाम को हरिद्वार, देहरादून व दिल्ली सहित पंजाब रूट पर जाने वाली बसें गंतव्य तक विलंब से पहुंच रही हैं। इससे भी यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। बीते दो से तीन दिनों में सुबह 10 बजे के बाद ही ²श्यता सही होने के बाद बसों की रफ्तार में सुधार नजर आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।