Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के बाद अब देहरादून रूट भी खुला, सुबह सात बजे पहली बस रवाना

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2020 07:08 AM (IST)

    कुमाऊं से राजधानी देहरादून जाने के लिए लोगों को सिर्फ ट्रेन के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। रोडवेज आज से इस रूट पर तीन बसों का संचालन कर रहा है। पहली बस सु ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुमाऊं से अब राजधानी देहरादून जाने के लिए लोगों को सिर्फ ट्रेन के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा।

    हल्द्वानी, जेएनएन : कुमाऊं से अब राजधानी देहरादून जाने के लिए लोगों को सिर्फ ट्रेन के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। रोडवेज आज से इस रूट पर तीन बसों का संचालन कर रहा है। पहली बस सुबह सात बजे हल्द्वानी बस अड्डे से रवाना होगी। दूसरी 8.30 बजे और तीसरी रात 8.30 बजे रवाना होगी। परिवहन निगम के इस फैसले से सवारियों को काफी सहूलियत मिलेगी। पहली बस यात्रियों को लेकर रवाना हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    मंगलवार को दिल्ली रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। पहले चर्चा थी कि शाम के वक्त दिल्ली भी एक बस भेजी जाएगी। मगर अब रोडवेज ने तय किया है कि आज से नियमित तौर पर तीन बसों को देहरादून रूट पर चलाया जाएगा। एआरएम फाइनेंस व हल्द्वानी डिपो सुरेंद्र सिंह बिष्ट न बताया कि फिलहाल सामान्य बसों को ही चलाया जाएगा। वाल्वो को लेकर मुख्यालय से आदेश नहीं पहुंचा। एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि अब रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर दून भी पहुंचेगी। शुरुआत में तीन गाड़ी भेजेंगे। यूपी रोडवेज की बसों के हल्द्वानी पहुंचने पर सैनिटाइज किया जाता है।

     

    दस बसों में मिली 200 सवारियां

    दिल्ली रूट पर पहले दिन 200 सवारियां हल्द्वानी से अलग-अलग डिपो की बसों में सवार होकर निकली। 365 रुपये के किराये में बीस यात्री प्रति गाड़ी का औसत आया। अब देखना है कि वापसी में उत्तराखंड की बसों को कितनी सवारियां मिलती हैं। उसके बाद ही खर्चे व कमाई का आंकड़ा सामने आएगा। संचालन होने पर बस अड्डे पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया हैं।