Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलीकॉप्‍टर से चलाया जाएगा रेस्‍क्‍यू अभियान, मुख्यमंत्री ने डीएम को फोन कर कही ये बात

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 11:23 AM (IST)

    सीमांत जिले के धारचूला तहसील में बादल फटने के कारण मची तबाही का फिलहाल का ठीक-ठीक अनुमान लगाना मुश्किल है। आपदा प्रभावित गांव का संपर्क शेष जगत से कट ...और पढ़ें

    Hero Image
    आपदा प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्‍टर से चलाया जाएगा रेस्‍क्‍य अभियान, डीएम एसपी धारचूला रवाना

    पिथौरागढ़, जागरण संवाददाता : सीमांत जिले के धारचूला तहसील में बादल फटने के कारण मची तबाही का फिलहाल का ठीक-ठीक अनुमान लगाना मुश्किल है। आपदा प्रभावित गांव का संपर्क शेष जगत से कट गया है। बचाव कार्य के लिए मौके पर राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। एनडीआरएफ की टीम भी आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर गत आपदा की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। सर्च व रेस्क्यू आपरेशन पूरी क्षमता के साथ चलाए जाएं। घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बचाव कार्य तेज करने के लिए तत्‍काल हेलीपैड तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने बताया कि सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण संकट बढ़ गया है। ऐसे में हेलीकॉप्‍टर से रेस्‍क्‍यू अभियाने चलाने के लिए तत्‍काल हेली पैड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम खुद एसपी के साथ मातहतों को निर्देश देने के बाद धारचूला के लिए रवाना हो गए हैं।

    रविवार रात धारचूला तहसील के ग्राम जुम्मा में बादल फटने से जामुनी तोक में करीब पांच तथा सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने और करीब नौ लोगों के लापता होने की सूचना है । डीएम ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीमों को रवाना रवाना कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी क्षेत्र के लिए निकल गई है।

    जिलाधिकारी ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के साथ क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक घटना स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हेलीकॉप्टर से कराए जाने के लिए क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।

    नेपाल में भी दो लोग बहे

    नेपाल के नजयांग नाले में फटा बादल। नाला उफान पर आया तो काली नदी तक मलबा आने के कारण पानी का प्रवाह थम गया। नेपाल में लोहे का पुल और हिकिला में दो लोग बह गए। सैकड़ों नाली भूमि बही। दार्चुला प्रशासन ने नेपाल सशत्र बल के जवान आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य के लिए भेजे।

    यह भी पढ़ें

    उत्‍तराखंड में बादल फटने से तबाही, नौ लोग लापता, कई मकान ध्‍वस्‍त, काली नदी का प्रवाह रुका

    उत्‍तराखंड का सर्वाधिक आपदाग्रस्‍त जिला है पिथौरागढ़, मालपा आपदा में हो गई थी 260 लोगों की मौत