60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए निश्शुल्क चारधाम यात्रा को आवदेन शुरू NAINITAL NEWS
60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार निश्शुल्क चारधाम यात्रा योजना लाई है। जिला पर्यटन विभाग ने बुजुर्गों को यात्रा कराने के लिए पंजीकरण का काम प्रारंभ कर दिया है।
बागेश्वर, जेएनएन : 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार निश्शुल्क चारधाम यात्रा योजना लाई है। जिला पर्यटन विभाग ने बुजुर्गों को यात्रा कराने के लिए पंजीकरण का काम प्रारंभ कर दिया है। अलबत्ता बुजुर्ग को बीपीएल श्रेणी का होना जरूरी है।
चारधाम यात्रा से वंचित बीपीएल परिवारों के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। सरकार चारधाम यात्रा योजना लाई है और उसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को निश्शुल्क यात्रा कराई जा रही है। जिसके लिए जिला पर्यटन विभाग में आवेदनपत्र मिल रहे हैं और उसे भरकर वहीं जमा भी कराए जा रहे हैं। अभी तक करीब 30 बुजुर्गों ने यात्रा के लिए आवेदन जमा कर दिए हैं। मानसूनी बरसात में यात्रा कुछ दिन स्थगित रह सकती है, लेकिन अक्टूबर से पुन: यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। आवेदन करने वाले बुजुर्गों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर चारधाम यात्रा का लाभ मिल सकेगा।
यहां जा सकेंगे बुजुर्ग
गंगोत्री, बद्रीनाथ, पिरान कलियर, रीठा-मीठा साहिब, हनोल, जागेश्वर धाम, बैजनाथ धाम आदि तीर्थस्थल यात्रा में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा कुमाऊं के आसपास प्रसिद्ध देव मंदिरों के भी बुजुर्ग दर्शन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए क्या करें
जिला पर्यटन विभाग में किसी भी कार्यदिवस पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, इनकम टैक्स जमा नहीं करने की रसीद, स्वस्थ्य होने का मेडिकल प्रमाणपत्र आदि देना होगा।
ये सेवाएं मिलेंगी
भोजन, परिवहन, गाइड आदि की व्यवस्था पर्यटन विभाग करेगा। दो से पांच दिन की यह यात्रा होगी। एक बैच में 30 बुजुर्गों को शामिल किया जाएगा। यह यात्रा एक माह तक चलेगी।
पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर यात्रा
कीर्ती चंद्र आर्य, जिला पर्यटन अधिकारी, बागेश्वर ने बताया कि बीपीएल श्रेणी के बुजुर्गों को सरकार की चारधाम यात्रा के तहत निश्शुल्क यात्रा कराई जानी है। जिसके लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए हैं। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर यात्रा कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।