Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह दिन बंद रहेंगे आरटीई के आवेदन, 31 जनवरी से पांच फरवरी तक होगा पोर्टल में पंजीकरण

    शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के पोर्टल में पंजीकरण के लिए राज्य के करीब डेढ़ हजार निजी स्कूलों को छह दिन की मोहलत मिली है।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 31 Jan 2020 09:56 AM (IST)
    छह दिन बंद रहेंगे आरटीई के आवेदन, 31 जनवरी से पांच फरवरी तक होगा पोर्टल में पंजीकरण

    हल्द्वानी, जेएनएन : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के पोर्टल में पंजीकरण के लिए राज्य के करीब डेढ़ हजार निजी स्कूलों को छह दिन की मोहलत मिली है। इन स्कूलों को पांच फरवरी तक पंजीकरण कराना होगा। बढ़ाई गई अवधि के दौरान पोर्टल के माध्यम से आरटीई दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किए जा सकेंगे।  शिक्षा विभाग ने आरटीई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने से पहले 21 दिसंबर से 25 जनवरी तक निजी स्कूलों को पोर्टल में पंजीकरण कराने को कहा था

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन आवेदन के लिए बढ़ाई तिथि

    ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए संस्था इंडस एक्सन को सहयोगी बनाया गया है। संस्था के विशेषज्ञों ने अल्मोड़ा और चमोली को छोड़कर राज्य के चार जिलों में निजी स्कूलों के पंजीकरण की तिथि को न्यून बताया है। इनमें नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर शामिल हैं। इन जिलों में 25 जनवरी तक 2,796 निजी स्कूलों में से 1,671 ने पंजीकरण नहीं कराया है। विभाग ने स्कूलों के पंजीकरण कराने व प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। साथ ही कहा है कि पंजीकरण के लिए बढ़ाई गई अवधि के दौरान पोर्टल में छात्रों की आवेदन प्रक्रिया बंद रहेगी।

    ये है स्थिति

    जिला             स्कूलों की संख्या     पंजीकरण न कराने वाले स्कूल

    हरिद्वार          937                     771

    यूएस नगर       751                     524       

    देहरादून          624                      209

    नैनीताल          484                     157

    बढ़ाई गई तिथियां

    पोर्टल में स्कूलों का पंजीकरण - पांच फरवरी तक (पहले 31 जनवरी थी)

    प्रवेश के लिए पोर्टल में आवेदन -एक मार्च तक (पहले 26 फरवरी थी)

    पंजीकरण व ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

    डॉ. मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा योजना उत्तराखंड ने बताया कि कई जिलों में निजी स्कूलों के पंजीकरण को लेकर कुछ समस्या आई थी, जिसे देखते हुए स्कूलों के पंजीकरण व ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें : पद्मश्री से नवाजे गए रॉबर्ट थुरमन का अल्‍मोड़ा से है गहरा नाता, बेटी उमा हैं हाॅलीवुड की चर्चित अभिनेत्री

    यह भी पढ़ें : आइआइएम रोकेगा उत्‍तराखंड में युवाओं का पलायन, युवाओं को स्‍टार्टअप से जोड़ा जाएगा