Amarnath Yatra 2022 : उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को यहां मिलेगी अमरनाथ यात्रा की पूरी डीटेल, जानिए कहां से कराएंं पंजीकरण और स्वास्थ्य परीक्षण
Registration For Amarnath Yatra 2022 अमरनाथ यात्रा इस बार 30 जून से शुरू हो रही है जो 11 अगस्त तक तक जारी रहेगी। 43 दिनों की इस यात्रा के लिए 11 अप्रैल से पीएनबी बैंक नैनीताल (PNB Bank Nainital) और रामनगर के यश बैंक (Yash Bank Ramnagar) में पंजीकरण होगा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोविड के चलतेे दो साल से स्थगित चल रही अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) को लेकर तीर्थ यात्रियों में इस बार जबरदस्त उत्साह है। यात्रा के लिए लोग पंजीकरण की तैयारी करने लगे हैं। 11 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। जिले में नैनीताल के पीएनबी बैंक (PNB Bank Nainital) और रामनगर के यश बैंक (Yash Bank Ramnagar) में पंजीकरण होगा। इससे पहले पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए जिले में 11 स्वास्थ्य केंद्र मेंं चिन्हित किए गए हैं। जहां श्रद्धालु अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर मेडिकल ले सकेंगे।
यहां करा सकेंगे स्वास्थ्य परीक्षण
बीडी पांडे अस्ताल नैनीताल
बेस अस्पताल हल्द्वानी
महिला अस्पताल हल्द्वानी
संयुक्त चिकित्सालय रामनगर
टीबी सैनिटोरियम भवाली
सीएचसी कालाढूंगी
सीएचसी भीमताल
सीएचसी रामगढ़
सीएचसी बेतालघाट
सीएचसी कोटाबाग
सीएचसी सुयालबाड़ी
पंजीकरण के लिए निर्धारित बैंक
नैनीताल जिले में नैनीताल के बड़ा बाजार मल्ली ताल स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पंजीकरण किया जा सकता है। इसके अलावा रामनगर के यश बैंक में भी पंजीकरण की सुविधा रहेगी। चार पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा एड्रेस प्रूफ भी ले जाना होगा। फार्म www.shriamarnathjishrine.com से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपये शुल्क है।
ये जांच में स्वस्थ होना जरूरी
अगर आप अमरनाथ यात्रा जाना चाहते हैं तो स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डाक्टर आपका एक्सरे, ईसीजी, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच करते हैं। साथ ही ब्लड की कुछ और जांचों के अलावा कई अन्य बीमारियों के बारे में भी पूछते हैं। इसके बाद ही आपका फिटनेस प्रमाण पत्र बनता है। सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र बनाना है। निर्धारित स्वास्थ्य केंद्रों में जांच संभव है। अगर कोई जरूरत हो तो जिला व बेस अस्पताल में जांच की पूरी सुविधा है।
10 बार यात्रा कर चुके आलेक इस बार भी उत्साहित
राजकीय मेडिकल कालेज में जनंसपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती अब तक 10 बार अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं। आलोक से हर बार तमाम लोग संपर्क करते हैं जो यात्रा के बारे में जानकारी लेते हैं। आलोक का कहना है कि इस बार वह व्यक्तिगत कारण से यात्रा नहीं कर सकते हैं, लेकिन उनका मन हर बार यात्रा करने होता है। वह इस बार लोगों को यात्रा के लिए प्रेरित कर रहे हैं और उनकी मदद में जुटे हैं।
आन स्पाट भी होगा पंजीकरण
बाबा अमरनाथ की यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक 43 दिनों की होगी। इसके लिए 11 अप्रैल से देशभर में विभिन्न बैंकों की 446 शाखाओं में श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू हो रहा है। यात्रा के दौरान जम्मू में 3000 श्रद्धालुओं का प्रतिदिन ऑन स्पॉट भी पंजीकरण होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।