Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Auction 2022 : आइपीएल आक्शन में मालामाल हुआ उत्तराखंड का यह खिलाड़ी, विराट कोहली हैं आदर्श

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 08:31 AM (IST)

    IPL Auction 2022 किसान वीरेंद्र सिंह रावत का छोटा बेटा बाएं हाथ के विकेटकीपर अनुज रावत को आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने आइपीएल के लिए 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। अनुज 2012 से दिल्ली की टीम के अलावा रणजी मैच खेल चुके हैं।

    Hero Image
    राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए अनुज ने ड्राइव मारकर केन्च लपककर सभी खेल प्रेमियों का दिल जीता था।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : रामनगर के उभरते क्रिकेटर अनुज रावत आइपीएल (IPL 2022) में इस बार राजस्थान रॉयल में नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलेंगे। अनुज को आइपीएल के मेगा आक्शन (IPL Mega Auction 2022) में आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए अनुज ने ड्राइव मारकर केन्च लपककर सभी खेल प्रेमियों का दिल जीता था। इस केन्च कि कीमत उन्हें एक लाख रुपये मिली थी। जिसे अनुज ने कोरोना काल में गरीबों की मदद में लगा दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर के गांव रूपपुर निवासी किसान वीरेंद्र सिंह रावत का छोटा बेटा बाएं हाथ के विकेटकीपर अनुज रावत को आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने आइपीएल के लिए 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। अनुज रावत 2012 से दिल्ली की टीम के अलावा रणजी मैच खेल चुके हैं। पिता वीरेंद्र रावत ने बताया कि अनुज को 2012 में बेस्ट दिल्ली एकेडमी में भेजा था।

    मार्च में होगा आइपीएल

    आइपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में होगा और मई के अंत तक चलेगा। क्रिकेट प्रेमियों के अनुसार अधिकांश टीम मालिकों ने इच्छा व्यक्त की है कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए।

    97 खिलाड़ियों पर लगी बोली

    शनिवार को आईपीएल के लिए 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी। जिसमें 74 खिलाड़ियों को खरीदा गया।  जबकि 23 खिलाड़ियों पर कोई बोली नहीं लगी। बिकने वाले 74 खिलाड़ियों में 20 विदेशी खिलाड़ी हैं। नीलामी में 10 खिलाड़ी 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत में बिके। ये अभी तक नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा संख्या है। 

    विराट को आदर्श मानते हैं अनुज

    आरसीबी ने आइपीएल 2022 के लिए इस बार जिन नए चेहरों को अपनी टीम में जगह दी है उनमें अनुज रावत भी शामिल हैं। अनुज का आरसीबी के पूर्व कप्तान कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के साथ खास रिश्ता है और अब वह उन्हीं के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे। 

    दरअसल, अनुज रावत उसी स्कूल से पढ़ें हैं जहां से विराट कोहली ने अपनी पढ़ाई की। यह दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली के विशाल भारती स्कूल से पढ़ें हैं। इस स्कूल को दिल्ली में क्रिकेट के लिहाज से सभी अच्छा माना जाता है। दोनों के कोच भी एक ही हैं। अनुज बताते हैं कि वह विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner