Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: पेड़ पर हुड़दंग मचा रहे थे बंदर, अचानक नीचे गिरा दुर्लभ पक्षी का बच्‍चा; देखने वालों की लगी भीड़

    By rakesh sanwalEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Mon, 29 May 2023 07:21 AM (IST)

    Brown Wood Owl बंदरों ने क्षेत्र में खासा उत्पात मचाया जिसके चलते दो व्यस्क उल्लू वहां से चले गए लेकिन उनका एक बच्चा पीपल के पेड़ से नीचे गिर गया। यह उल्लू हिमालय से लेकर लाओस वियतनाम व थाईलैंड में पाया जाता है।

    Hero Image
    Brown Wood Owl: यह उल्लू हिमालय से लेकर लाओस, वियतनाम व थाईलैंड में पाया जाता है।

    संस, भीमताल : Brown Wood Owl: निकटवर्ती कमल ताल के समीप झील की सफाई करने वाले बच्चों को एक ब्राउन वुड आउल (काष्ठ उल्लू) का बच्चा मंदिर के समीप दिखाई दिया। बच्चों ने बताया कि मंदिर के पास जब वह सफाई अभियान के तहत सफाई कर रहे थे तभी मंदिर के समीप पुराने पीपल के नीचे यह उल्लू का बच्चा दिखाई दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपल के पेड़ से नीचे गिर गया बच्चा

    वहीं स्थानीय लोग बताते हैं कि इस पीपल के पेड़ पर दो उल्लू काफी समय से दिखाई दे रहे हैं। उनके बच्चे भी कभी- कभी दिखाई देते हैं। बंदरों ने क्षेत्र में खासा उत्पात मचाया जिसके चलते दो व्यस्क उल्लू वहां से चले गए, लेकिन उनका एक बच्चा पीपल के पेड़ से नीचे गिर गया।

    उल्लू के बच्चे को बच्चों ने सुरक्षित स्थान पर रखा है। ताकि रात्रि में उसके साथ रहने वाले अन्य उल्लू उसको अपने साथ पेड़ में दोबारा ले जाए। इधर सातताल के पशु पक्षी विशेषज्ञ प्रभु हजारा ने इस उल्लू की पहचान ब्राउन वुड आउल (काष्ठ उल्लू) के बच्चे के रूप में की है बताया कि इसको वर्ड वाचिंग भाषा में जुबिनाई कहते हैं।

    डेढ़ साल पूर्व भी दिखाई दिया था ब्राउन वुड आउल का परिवार

    डेढ़ वर्ष पूर्व एक और बड़ा उल्लू जिसकी पहचान हिमालयन ब्राउन वुड आउल (काष्ठ उल्लू) के रूप में हुई थी। जिसे जौंस स्टेट में केरल के त्रिवेन्द्रम निवासी और भूमि संरक्षण विभाग से सेवानिवृत भारत के प्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञ सी सुशांत ने अपने कैमरे में कैद किया था।

    यह उल्लू हिमालय से लेकर लाओस, वियतनाम व थाईलैंड में पाया जाता है। आमतौर पर उल्लू की ऊंचाई 17 से 22 सेंटीमीटर होती है। जबकि ब्राउन वुड आउल की ऊंचाई आमतौर पर 47 से 53 सेंटीमीटर होती है

    दो बोरे में जिंदा कछुए बरामद, कार चालक फरार

    वहीं दिनेशपुर में पुलिस ने कार से दो बोरों में जिंदा कछुए बरामद किए है। इस दौरान चालक भागने में कामयाब हो गया।

    पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को सूचना मिली कि एक कार में जिंदा कछुए की तस्करी की जा रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय की अगुवाई में पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक कार को छोड़कर भाग निकला।

    पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। बाद में पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें दो बोरे बरामद हुए। जिसमें भारी मात्रा में जिंदा कछुए भरे हुए थे। पुलिस कार को थाने ले आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।