Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramnagar News: हाथी दांत के साथ पकड़ा कार्बेट का वाचर, जेल में बंद आरोपितों की निशानदेही पर हुई कार्रवाई

    By trilok rawatEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 11:03 AM (IST)

    Ramnagar News हाथी दांत के साथ कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ वन प्रभाग का वाचर भी पकड़ा गया है। वन चौकी के अंदर से हाथी दांत को काटने में प्रयोग किया गया एक पाटल और चौकी परिसर से हाथी दांत के दो टुकड़े बरामद किये गए।

    Hero Image
    Ramnagar News: हाथी दांत के साथ कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ वन प्रभाग का वाचर पकड़ा गया।

    टीम जागरण, रामनगर: Ramnagar News: हाथी दांत के साथ कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ वन प्रभाग का वाचर भी पकड़ा गया है।

    दो दिन पूर्व पकड़े गए पौड़ी गढ़वाल के तीनों आरोपितों की निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने वाचर को पकड़ा है। उसके पास से वन चौकी में छिपाया हाथी दांत का टुकड़ा बरामद हुआ है।

    वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज कर जेल भेजा

    बता दें कि रामनगर वन प्रभाग की टीम ने शुक्रवार को धीरेंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी दीयोद कोटद्वार, विरेन्द्र पुत्र मोहनलाल निवासी दियोद, कोटद्वार तथा राहुल पुत्र बोरा सिंह, निवासी कोटद्वार जिला पौड़ी को रामनगर से हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया गया था। तीनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर जेल भेज दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में आरोपितों ने बताया था कि हाथी दांत का एक टुकड़ा कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ वन प्रभाग के मेदावन रेंज में तैनात विनोद ध्यानी पुत्र पीतांबर ध्यानी के पास है। डीएफओ कुंदन कुमार ने शनिवार को जेल में बंद तीनों आरोपितों को कोर्ट से रिमांड पर लिया।

    शनिवार शाम पांच बजे डीएफओ, एसडीओ पूनम कैंथोला, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के इंस्पेक्टर व कालागढ़ वन प्रभाग के रेंजर की टीम अभियुक्त धीरेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल द्वारा बताई गए गोजुडा वन रक्षक चौकी में पहुंचे। वन चौकी के अंदर से हाथी दांत को काटने में प्रयोग किया गया एक पाटल और चौकी परिसर से हाथी दांत के दो टुकड़े बरामद किये गए। इस अपराध में शामिल चौथे आरोपित वाचर विनोद ध्यानी, पुत्र पितांबर दत्त ध्यानी को गिरफ्तार किया गया।

    आरोपित धीरेंद्र कुमार भी पूर्व में कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्राभाग के मैदावन रेंज में फायर वॉचर एवं मानसून वॉचर के रूप के दैनिक श्रमिक के रूप में कार्य कर चुका है। डीएफओ ने बताया कि दोनों वाचरों को हाथी दांत गश्त में पड़ा मिला था। जिसे वह चौकी लाकर उन्होंने उसे बेचने की ठान ली थी।

    तीन आरोपित हाथी दांत के कुछ हिस्से को लेकर रामनगर आए थे। टीम में रामनगर वन प्रभाग की टीम में रेंजर शेखर तिवारी, कैलाश तिवारी, वन दरोगा, प्रमोद पंत, वन दरोगा, विमल चौधरी, वन आरक्षी, गणेश, जगत आदि शामिल थे।