Raksha Bandhan: दूसरे राज्यों में भी बिकेंगी उत्तराखंड के रेशम से बनी राखियां, दिल्ली से आ रही डिमांड
हल्द्वानी में रेशम एक नई पहल नामक स्वयं सहायता समूह रक्षाबंधन के लिए रेशम की राखियां बना रहा है। इन राखियों की मांग दिल्ली और देहरादून से आ रही है। समूह का लक्ष्य इस बार दो लाख रुपये तक की राखियां बेचना है जिनकी कीमत 50-60 रुपये से शुरू होती है। इस कार्य में कई महिलाएं शामिल हैं।

जांस, हल्द्वानी। रेशम विभाग की सहायता से बने स्वयं सहायता समूह
रेशम एक नई पहल समूह की अध्यक्षा किरन जोशी ने बताया कि इस बार दो लाख रुपये तक की राखियों की बिक्री का लक्ष्य है। राखियों की कीमत 50- 60 रुपये से शुरू है। इस कार्य में उनके साथ सचिव रेखा रानी, कविता ऐरी, स्मृति आर्या, सुनिता आदि महिलाएं लगी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।