राजपुरा में पानी की किल्लत, लोग परेशान
राजपुरा में घर तो बिजली से जगमग हैं, लेकिन भीतर पीने के पानी के लाले पड़े हैं।
हल्द्वानी : राजपुरा में घर तो बिजली से जगमग हैं, लेकिन भीतर पीने के पानी के लाले पड़े हैं। तीन दिन से क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया है। हालांकि जलसंस्थान ने मंगलवार तक नलकूप मरम्मत का काम पूरा कर जलापूर्ति शुरू कराने का दावा किया है।
राजपुरा स्थित स्कूल परिसर में लगे नलकूप की मोटर तीन दिन पहले खराब हो गई थी। दीपावली पर नलकूप खराब होने से क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा है। धनतेरस पर भी जलापूर्ति ठप रहने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आक्रोशित लोगों ने कांग्रेसी नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में जलसंस्थान के अफसरों से मुलाकात की। क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू करने की मांग के साथ ही 24 घंटे के भीतर समस्या का समस्या का समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन तालांबंदी की चेतावनी दे डाली। वहीं जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि नलकूप की मोटर मरम्मत कर पाइप जोड़ने का काम किया जा रहा है। मंगलवार से जलापूर्ति सुचारू करा दी जाएगी। नैनीताल में अब आधी होगी पानी की आपूर्ति
नैनीताल : नैनी झील से रोज एक इंच जलस्तर कम होने को देखते हुए जिला प्रशासन ने पेयजल सप्लाई में कटौती का फैसला लिया है। अब तक 16 लाख लीटर प्रतिदिन पानी की सप्लाई की जा रही थी, जिसे घटाकर आठ एमएलडी किया गया है। सोमवार रात जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई।
डीएम ने बताया कि झील का जलस्तर सामान्य बना रहे, इसके लिए विशेषज्ञों से सुझाव लिए गए। उन्होंने शिमला का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले साल वहां पानी की कमी के कारण होटल संचालकों को पर्यटकों को ना आने की अपील करनी पड़ी। यह स्थिति ना आए , इसलिए एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं। बकौल डीएम पेयजल संबंधित समस्या के समाधान के लिए जल संस्थान द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उपभोक्ता शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही यदि लाइन में लीकेज आदि की शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया तो जल संस्थान के अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।