शंटिंग के दौरान पटरी से रेल का इंजन उतरने के मामले में दो अधिकारी हुए निलंबित
शंटिंग के दौरान पटरी से रेल का इंजन उतरने के मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
लालकुआं, जेएनएन : शंटिंग के दौरान पटरी से रेल का इंजन उतरने के मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रारंभिक जांच मंडल मुख्यालय को भेजी गई, जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने शंटिंग मास्टर और लोको पायलट पर कार्रवाई की।
शुक्रवार की देर रात लालकुआं स्टेशन पर शंटिंग कर रहे मालगाड़ी के इंजन के पटरी से उतर जाने के चलते तीन घंटे तक लालकुआं रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली तमाम ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो गया था। घटना के बाद जांच के लिए टीम गठित की गई। जांच टीम के सदस्य सेफ्टी इंस्पेक्टर, एसएससी सिग्नल, एसएससी कैरिज ने शनिवार को मामले की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट मंडल मुख्यालय को भेज दी थी। जांच का अध्ययन करने के बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक वीके गुप्ता ने तत्काल कार्रवाई की। जांच में स्टेशन प्रबंधन, शंटिंग स्टाफ एवं लोको पायलट की घोर लापरवाही सामने आई है। अभी मामले में उच्च स्तरीय अधिकारियों की भी जांच कमेटी बैठेगी, जिसके बाद अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
तत्काल जिन लोगों की गलती मिले उन्हें निंलंबित किया गया
वीके गुप्ता, एडीआरएम, पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया के घटना में तत्काल जिन लोगों की गलती पाई गई उनको निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : नदी-पहाड़ पार कर पांच दिन तक पैदल चलने के बाद हरकारा डाक लेकर पहुंचता है गांव
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2019 : मोदी की ढूंढ़ रहे काट, रुद्रपुर में प्रियंका कर सकती हैं रोड शो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।