70 साल में ऐसा पीएम मिला कि विपक्षी तिलक लगा, जनेऊ पहन मंदिरों को लगा रहे चक्कर : पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ
70 साल के अंदर स्थिति यहां तक आ गई है कि नौ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो चुका है। केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विदेशों से फंड पाने वाले एनजीओ का रजिस्ट्रेशन रद करने का फैसला ऐतिहासिक है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि भारत को आजादी मिली नहीं थी, बल्कि हमारे पूर्वजों ने आजादी को अपने संघर्ष और बलिदान से हासिल किया था। पहले तमाम दल मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करते थे। लेकिन 70 साल बाद देश को ऐसा पीएम मिला है कि अब राजनीतिक दल तिलक लगाकर और जनेऊ धारण कर मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं। ताकि सनातनी हिंदुओं को प्रभावित किया जा सके।
सोमवार को राष्ट्रीय सनातन मंच की तरफ से आयोजित 'देवभूमि उत्तराखंड के सामने आतंरिक चुनौतियां' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलश्रेष्ठ ने कहा कि देश को सबसे बड़ी चुनौती उन गद्दारों से हैं जो राष्ट्र से ज्यादा अपने स्वार्थ को तवज्जो देते हैं। दुनिया में सिर्फ भारत में ही 90 करोड़ की बहुसंख्यक आबादी देश के हर नियम-कानून का पालन करती है, मगर उसी समाज को सरकार से समान नागरिक संहिता की मांग करनी पड़ती है। 70 साल के अंदर स्थिति यहां तक आ गई है कि नौ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो चुका है। केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विदेशों से फंड पाने वाले एनजीओ का रजिस्ट्रेशन रद करने का फैसला ऐतिहासिक है।
मौजूद लोगों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि 15 सालों तक बगैर जाति और समाज में बंटकर हमें भक्ति और शक्ति का प्रदर्शन करना होगा, ताकि सनातनियों का प्रभुत्व बना रहे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रवादी चिंतक डा. सिंकदर रिजवी के अलावा मंच के अध्यक्ष हर्षित भगत, कार्यक्रम संयोजक रूबल पलडिय़ा, मंडी विपणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गजराज बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।