Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांगों को लेकर वन निगम कर्मियों ने निकाली रैली किया प्रदर्शन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 02:08 PM (IST)

    रामनगर में वन निगम कर्मियों ने अपनी तीन मांगों को लेकर शुक्रवार को रैली निकाली और प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

    रामनगर, [जेएनएन]: तीन सूत्रीय मांग को लेकर रामनगर में वन निगम कर्मियों ने रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय आमडंडा से शुरू हुआ जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ तहसील भवन पहुंचा, जहां एसडीएम परितोष वर्मा के जरिये ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।

    तहसील में हुई सभा में कर्मचारियों का कहना था वह लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोनरत है। कहा की सहायक लोन्गिंग अधिकारी का पद खत्म करके उप लोन्गिंग अधिकारी के पद सृजित किया जाए। इसके अलावा चतुर्थ फील्ड कर्मियों की भांति कार्यालय के चतुर्थ कर्मियों की भांति 45 प्रतिशत पदोन्नति का लाभ भी अब तक नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-मांगों का लेकर भूख हड़ताल कर रहे उपनल कर्मियों
    इतना ही नहीं सभी संवर्गों में रिक्त पदों पर जल्द पदोन्नति की जाए। इस दौरान अनिल अधिकारी, मदन मोहन पाण्डेय, पान सिंह, अनिल तिवारी, पान सिंह नेगी, एमपी सिंह, गोविन्द नेगी मौजूद रहे।

    पढ़ें:-प्रिंसिपल और एमबीबीएस छात्रों ने संभाला मोर्चा, अस्पताल में की सफाई