कुमाऊं में मौसम का मिजाज बिगड़ा, गर्मी से मिली राहत, किसानाें के माथे पर चिंता की लकीरें
पिछले कुछ दिनों से हो रही झुलसाने वाली धूप के बाद मंगलवार सुबह से आसमान में बादलों का डेरा है। तेज हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
नैनीताल, जेएनएन : पिछले कुछ दिनों से हो रही झुलसाने वाली धूप के बाद मंगलवार सुबह से आसमान में बादलों का डेरा है। तेज हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि बारिश की आशंका ने किसानों के माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। पिछली बार हुई बारिश और ओले पड़ने के कारण फसलों और पहाड़ पर फलों को काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं भीमताल में फसल बर्बाद होने के कारण दिल का दौरा पड़ने से एक काश्तकार की मौत हो गई थी।
पिछले कुछ दिनों से हो रही झुलसाने वाली धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान थे। सुबह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। वहीं मौसम विभाग ने बारिश और आंधी पानी की आंशका पहले से ही जता दी थी। ऐसे में मंगलवार सुबह से मौसम का मिजाज बदलने लगा और आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। कुछ देर बाद तेज हवा भी चलनी शुरू हो गई, जिसके कारण तापमान काफी नीचे गिर गया। कुमाऊं भर में मौसम की यही स्थिति बनी हुई है।
बारिश हुई तो फसलों को होगा काफी नुकसान
बारिश के साथ ओलों का पड़ना फसलों के लिए काफी नुकसान देह होगा। खेतों में गेहूं की फसल पककर खड़ी है। कई स्थानों पर फसल कट चुकी है तो कहीं कटने की तैयारी में है। ऐसे में बारिश किसनों के अरमान पर पानी फेर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।