Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंसिपल और एमबीबीएस छात्रों ने संभाला मोर्चा, अस्‍पताल में की सफाई

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 05:00 AM (IST)

    सुशीला तिवारी चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं तथा संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: विभागीय संविदा में तैनाती की मांग को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज और सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत 850 उपनल कर्मी आठ दिन से हड़ताल पर हैं। इससे अस्पताल में ऑपरेशन, ओपीडी और सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है।

    गुरुवार को प्राचार्य डॉ चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं तथा संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया। सुशीला तिवारी चिकित्सालय के समस्त वार्डों, ओटी, समस्त ओपीडी, आपातकालीन वार्ड में साफ सफाई की। हड़ताल की वजह से वार्डों में काफी गन्दगी हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-रुद्रप्रयाग में दो दिसंबर से विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

    प्राचार्य डॉ चंद्र प्रकाश ने बताया की चिकित्सालय में गंभीर रोगी दूर दराज से आ रहे हैं। उनको परेशानी हो रही है, इसलिए हमने निर्णय लिया कि जिस प्रकार हम अपने घरों की साफ सफाई करते है तो उसी तरह हमने अपने चिकित्सालय की साफ सफाई करें। शुक्रवार को भी इसी प्रकार साफ सफाई करेंगे।

    पढ़ें:-मांगों का लेकर भूख हड़ताल कर रहे उपनल कर्मियों