Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Nov 2018 05:22 PM (IST)

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। निकायों के नए परिसीमन के बाद नैनीताल जिले की कुल 511 ग्राम पंचायतों में से 32 ग्राम पंचायतों का न ...और पढ़ें

    Hero Image
    निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज

    हल्द्वानी, जेएनएन : निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। निकायों के नए परिसीमन के बाद नैनीताल जिले की कुल 511 ग्राम पंचायतों में से 32 ग्राम पंचायतों का निकायों में विलय हो चुका है। निकाय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब पंचायतों का पुनर्गठन किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायती राज विभाग ने नैनीताल जिले के आठ ब्लाकों के खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेजकर पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 32 ग्राम पंचायतों का निकायों में विलय होने के बाद अब जिले में कुल 479 ग्राम पंचायतें शेष रह गई हैं। प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि ब्लाकों से पुनर्गठन का प्रस्ताव मांगा जा रहा है। जिसके बाद आपत्तियों पर सुनवाई और अन्य प्रक्रिया शुरू होंगी। इसके बाद मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में जनसंख्या के आधार पर नए निर्वाचन क्षेत्र तह होंगे।