Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में प्री-मानसून की दस्तक संग शीतल हुई पवन, बरसी राहत

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:55 PM (IST)

    कुमाऊं क्षेत्र में प्री-मानसून की दस्तक के साथ मौसम सुहावना हो गया है। बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई है जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    कुमाऊं में मैदान से लेकर पहाड़ तक सुहावना हुआ मौसम। जागरण

    जासं, हल्द्वानी । बौछारों संग शुक्रवार से प्री-मानसून की दस्तक हो गई है। ऐसे में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान से बरसी राहत ने मौसम का सुहावना कर दिया और भीषण गर्मी के बीच सुकून का अहसास कराया। वहीं, पवन का प्रवाह भी शीतल होने से लोगों ने चैन की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताप के प्रताप से तपते मैदानी क्षेत्रों में वर्षा होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इससे बिजली की खपत में भी बीते दिनों के मुकाबले कमी देखने को मिली। हल्द्वानी सहित आसपास क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और हवाओं का प्रवाह शीतल रहा।

    ऐसे में गुरुवार तक जारी तपिश से लोगों को राहत मिली। हल्द्वानी क्षेत्र में सुबह 11 बजे के आसपास हल्की वर्षा हुई। दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार क्षेत्र का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम के करवट लेने से तापमान में चार डिग्री का अंतर रिकार्ड किया गया।

    वहीं, 12 जून का दिन भीषण गर्मी वाला रहने का प्रभाव न्यूनतम तापमान में देखने को मिला और पारा तीन डिग्री की वृद्धि के साथ 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। आइएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक वर्षा का क्रम जारी रहने की संभावना है। ऐसे में गर्मी के प्रकोप से राहत मिल सकती है।