Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kainchi Dham Mela चार दिन बाद, अभी से जाम कर रहा परेशान; रोके जा सकते हैं बाहरी राज्यों के वाहन!

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:49 PM (IST)

    नैनीताल में 15 जून को कैंची धाम स्थापना दिवस पर भारी भीड़ की संभावना है। पुलिस ने यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को गौलापार स्टेडियम में पार्क कराकर शटल सेवा से धाम तक पहुंचाया जाएगा। भीमताल भवाली और ज्योलिकोट में पार्किंग भरने पर वाहनों को ऊधम सिंह नगर सीमा से वापस भेजा जाएगा।

    Hero Image
    पिछले साल सवा लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, इस बार संख्या बढ़ने का अनुमान है। जागरण आर्काठव

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । कैंची धाम मेले की तैयारियां पर ही समय पुलिस-प्रशासन का पूरा फोकस है। 15 जून को होने वाले कैंची धाम के स्थापना दिवस पर इस बार तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा नीब करौरी महाराज के अनुयायी उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मुंबई समेत विभिन्न राज्यों के अलावा विदेश में भी हैं। जगह-जगह से आने वाले श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है। ऐसे में 14 व 15 जून को जबरदस्त भीड़ रहेगी। धाम से पहले भवाली व आसपास केवल दो-ढाई हजार वाहनों की ही पार्किंग की व्यवस्था अभी तक हो सकी है।

    हल्द्वानी रूट पर ही सर्वाधिक यातायात दबाव रहेगा, इसलिए प्रशासन अब बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों का गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में वाहनों को पार्क कराकर पुलिस यहां से शटल सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यहां से बसों व टैक्सियों से श्रद्धालुओं को कैंची धाम तक पहुंचाया जाएगा।

    भीमताल, भवाली व ज्योलिकोट की पार्किंग पर रहेगी नजर

    पुलिस की पहली कोशिश बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को भीमताल, भवाली व ज्योलिकोट तक पहुंचाने की है। तांकि यहां से उन्हें शटल सेवा के माध्यम से पहुंचाया जा सकेेगा। तीनों जगह वाहन

    क्षमता से अधिक पहुंचते है तो फिर काठगोदाम से वाहनों की नो एंट्री हो जाएगी। इसके बाद काठगोदाम के नरीमन तिराहे से वाहनों को गौलापार की ओर भेजा जाएगा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में वाहन पार्क कराए जाएंगे।

    इस स्थिति में ऊधम सिंह नगर सीमा से लौटाएं जाएंगे वाहन

    एसएसपी का कहना है कि यदि नैनीताल, भवाली, ज्योलिकोट व हल्द्वानी में वाहनों की संख्या बढ़ी तो ऊधम सिंह नगर की सीमा पर श्रद्धालुओं के वाहनों को रूकवा दिया जाएगा। यहां से उन्हें लौटाना मजदूरी होगी। हालांकि पर्यटकों से यह अनुरोध भी किया जाएगा कि 15 जून के बजाय 16 जून को कैंची धाम में पहुंचकर दर्शन कर लें।

    16 घंटे में सवा लाख श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन

    एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि पिछले वर्ष कैंची धाम मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था। 16 घंटे में सवा लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने का अनुमान है।

    कैंची धाम मेले को संपन्न कराने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। 14 जून से ही रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया जाएगा। पर्वतीय मार्गों के वाहनों को कालाढूंगी के रास्ते भेजने की तैयारी है। नैनीताल, भवाली व हल्द्वानी में वाहनों का दबाव बढ़ा तो ऊधम सिंह नगर की सीमा से श्रद्धालुओं को लौटाना पड़ सकता है। - प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी।