lockdown in Uttarakhand : हम समाज के दुश्मन हैं, हम घर पर नहीं रह सकते
बेहजह घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने उन्हें एक पोस्टर थमा दिया। जिस पर लिखा था हम समाज के दुश्मन है हम घर पर नहीं रह सकते। बकायदा पोस्टर संग फोटो भी खींची जा रही थी।
हल्द्वानी, जेएनएन : लॉकडाउन के पहले दिन जहां पुलिस-प्रशासन ने लोगों को सिर्फ अपील से समझाया था। वहीं, दूसरे दिन बात न मानने वालों को लाठियों से खदेड़ा गया। पुलिस ने डंडे घूमाकर इन्हें घरों की तरफ रवाना किया। एक तरफ एसएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट और दूसरी टीम में एसडीएम व एसपी सिटी सड़क पर मोर्चा संभाले नजर आए। नैनीताल जिले में अलग-अलग जगहों पर 15 लोगों पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा 425 वाहनों का चालान और 80 सीज भी किए गए। वहीं, 75 लोगों को पाबंद करने के साथ पुलिस एक्ट में चालान भी किए गए। वहीं चेकिंग के दौरान लोग बाहर निकलने की वाजिब वजह नहीं बता सके तो बचने को बहाने बनाने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें एक पोस्टर थमा दिया। जिस पर लिखा था 'हम समाज के दुश्मन है हम घर पर नहीं रह सकते'। बकायदा पोस्टर संग फोटो भी खींची जा रही थी।
दूसरे दिन दो बजे की बजाय सुबह 10 बजे तक लोगों को सब्जी-राशन आदि जरूरत का सामान खरीदने की छूट मिली थी। मंडी व अन्य जगहों पर इस दौरान लोगों का जमावड़ा लगा रहा। हर कोई सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकला था। इसके बाद जैसे ही दस बजे और घर से बाहर निकलने का समय खत्म हुआ। पुलिस व प्रशासन ने सख्ती के साथ आदेश का पालन करवाया। मंगल पड़ाव चौकी के सामने, पाल कॉम्प्लेक्स, सावित्री कॉलोनी और मछली बाजार में सड़क पर घूम रहे युवकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इधर, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट परतुष सिंह और एसडीएम विवेक राय व एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव अलग-अलग सड़कों पर उतरे। मंगलपड़ाव, कालाढूंगी, रोड, मुखानी चौराहा, नैनीताल रोड, तिकोनिया, मंडी आदि इलाकों में फोर्स ने सड़कों पर दिखने वाले लोगों पर कार्रवाई की। लठियाने के बाद मुकदमा भी दर्ज किया गया। सभी थानों व चौकी की पुलिस ने अराजक तत्वों संग यही व्यवहार किया। सिर्फ, अति आवश्यकीय सेवा से जुड़े लोगों का आईकार्ड चेक करने के बाद उन्हें जाने दिया गया।
प्यार से नहीं माना फिर जोड़े हाथ
मुखानी चौराहे से एसएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट फ़ोर्स के संग गश्त करते हुए सड़क पर दिख रहे वाहनों को रोकते दिखे। इस बीच स्कूटी सवार दो लोगों को वापस जाने को कहा गया। प्यार से समझाने के बावजूद वह अफसरों से उलझ रहा था। फिर गाड़ी जब्त करने और थाने भेजने की बात करने पर स्कूटी सवार हाथ जोड़ने लग गया।
हिसार से हल्द्वानी पहुंचे 22 लोग
अल्मोड़ा के दन्या निवासी 22 लोग सोमवार सुबह दो टैक्सी गाड़ी से हल्द्वानी पहुँच गए। जिसके बाद पुलिस ने वाहन रोक लिए। इनमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल थे। जिसके बाद सभी की बेस अस्पताल में जांच करवाई गई। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के हिसार में होटल लाइन में काम करने वाले लोग होटल बंद होने की वजह से घरों को जा रहे थे। छोटे बच्चे साथ होने की वजह से एसएसपी के पीआरओ प्रमोद पाठक ने दूध व खाने का सामान भी मुहैया करवाया। वही, सिंधी चौराहे के पास यातायात साधन नहीं मिलने की वजह से भटक रहे पिथौरागढ़ के दस लोगों को भी पुलिस ने खाने-पीने की चीज देकर मदद की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।