कैंटर में 48 किलो गांजा छोड़ फरार हुआ तस्कर, पुलिस ने चालक को छोड़ा
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बैरियर पर पहाड़ से रामनगर आ रहे एक कैंटर में 48 किलो गांजा पकड़ा गया है। गांजे को ला रहा तस्कर मौके से फरार हो गया।
रामनगर, जेएनएन : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बैरियर पर पहाड़ से रामनगर आ रहे एक कैंटर में 48 किलो गांजा पकड़ा गया है। गांजे को ला रहा तस्कर मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन चालक कॉर्बेट कर्मियों के हत्थे चढ़ गया। बरामद गांजा व चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ के बाद चालक को पुलिस ने छोड़ दिया।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आमडंडा बैरियर पर कर्मचारियों ने पहाड़ से आ रहे एक कैंटर को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग देखकर उसमें सवार एक युवक नीचे उतरकर मौके से खिसक लिया। चेकिंग में वाहन में रखी तीन बड़ी गठरी मिली, जिसके भीतर गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। कर्मचारियों ने रामनगर के ग्राम चिल्किया निवासी चालक राम सिंह को पकड़ लिया। बिजरानी के वन कर्मियों ने चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह खाली वाहन लेकर रामनगर आ रहा था। मासी के समीप उसे एक युवक गठरियों के साथ मिला था। उसने गठरी में कपड़े बताते हुए उसे रामनगर तक छोडऩे की बात कही। इसके बाद उसे वाहन में बैठा लिया। रेंजर ने मय वाहन के आरोपित चालक व बरामद गांजे को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने भी आरोपित से पूछताछ की। गिरिजा चौकी इंचार्ज हरीश पुरी ने बताया कि चालक की कोई गलती नहीं है। उसे छोड़ा जा रहा है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।