Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंटर में 48 किलो गांजा छोड़ फरार हुआ तस्कर, पुलिस ने चालक को छोड़ा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 14 Dec 2018 06:55 PM (IST)

    कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बैरियर पर पहाड़ से रामनगर आ रहे एक कैंटर में 48 किलो गांजा पकड़ा गया है। गांजे को ला रहा तस्कर मौके से फरार हो गया।

    कैंटर में 48 किलो गांजा छोड़ फरार हुआ तस्कर, पुलिस ने चालक को छोड़ा

    रामनगर, जेएनएन : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बैरियर पर पहाड़ से रामनगर आ रहे एक कैंटर में 48 किलो गांजा पकड़ा गया है। गांजे को ला रहा तस्कर मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन चालक कॉर्बेट कर्मियों के हत्थे चढ़ गया। बरामद गांजा व चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ के बाद चालक को पुलिस ने छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आमडंडा बैरियर पर कर्मचारियों ने पहाड़ से आ रहे एक कैंटर को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग देखकर उसमें सवार एक युवक नीचे उतरकर मौके से खिसक लिया। चेकिंग में वाहन में रखी तीन बड़ी गठरी मिली, जिसके भीतर गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। कर्मचारियों ने रामनगर के ग्राम चिल्किया निवासी चालक राम सिंह को पकड़ लिया। बिजरानी के वन कर्मियों ने चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह खाली वाहन लेकर रामनगर आ रहा था। मासी के समीप उसे एक युवक गठरियों के साथ मिला था। उसने गठरी में कपड़े बताते हुए उसे रामनगर तक छोडऩे की बात कही। इसके बाद उसे वाहन में बैठा लिया। रेंजर ने मय वाहन के आरोपित चालक व बरामद गांजे को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने भी आरोपित से पूछताछ की। गिरिजा चौकी इंचार्ज हरीश पुरी ने बताया कि चालक की कोई गलती नहीं है। उसे छोड़ा जा रहा है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज गया है।

    यह भी पढ़ें : प्रशासन ने एक हिस्सेदार के नाम पर कर दी बेशकीमती जमीन, भाई को नहीं लगी भनक