Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम किसान सम्मान निधि का लेना है लाभ, तो यहां मिलेगा आपके हर एक सवाल का जवाब

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:43 PM (IST)

    केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आर्थिक मदद देती है। दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में कृषि अधिकारी रितु टम्टा ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने योजना के लिए जरूरी दस्तावेज बताए और रुकी हुई किश्तों के बारे में जानकारी दी। किसानों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर भी शुरू किया गया है।

    Hero Image
    जागरण प्रश्न पहर में मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा ने दिए किसानों के प्रश्नों के उत्तर.Concept Photo

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। वर्ष 2019 में शुरू हुई योजना का उद्देश्य किसानों को खेती में आने वाली जरूरतों को पूरा करना है। इसमें किसानों को खाद, बीज, छोटे उपकरण आदि के लिए छह हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक किसानों को केंद्र से 20 किश्तें दी जा चुकी हैं, लेकिन इस सबके बावजूद अब भी किसानों को योजना का लाभ लेने में परेशानी हो रही है। बुधवार को आयोजित दैनिक जागरण का प्रश्न पहर कार्यक्रम पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर केंद्रित रहा। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा ने किसानों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए योजना में आ रही दिक्कतों का फोन पर समाधान किया।

    सीएओ रितु टम्टा ने बताया कि किसान सम्मान निधि के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड और कृषि भूमि की खाता खतौनी आवश्यक दस्तावेज हैं। कोई भी किसान सीएससी से जाकर योजना का फार्म ले सकता है। उसके बाद संबंधित पटवारी से लैंड वेरिफाई कराकर फार्म में हस्ताक्षर कराना है। इसके बाद फार्म को मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय में जमा करना है। इसके बाद ही आवेदन पूरा होगा। इसमें ध्यान रहे कि किसान ने आवेदन के बाद ई-केवाईसी कराई हो।

    वहीं आधार भी बैंक से लिंक करना है। यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्र सरकार की साइट में आपका आवेदन पूरा माना जाएगा। ऐसा न होने पर कई बार सम्मान निधि की किश्त खाते में नहीं पहुंच पाती। उन्होंने बताया कि यदि पंजीकरण के बाद कोई समस्या आए तो आधार कार्ड के साथ संबंधित भूमि संरक्षण कार्यालय या तहसील पहुंच सकते हैं। वहां कृषि अधिकारी आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन की स्थिति ट्रैक कर पाएंगे। इससे पता लगता है कौन से दस्तावेज पूरे करने हैं। जिससे रुकी हुई किश्त मिल जाए।

    प्रश्न : मेरी किसान सम्मान निधि की किश्त वर्ष 2020 से नहीं आ रही हैं। इसके लिए क्या करें ? -विनोद सुयाल, रामगढ़

    उत्तर : इसके लिए आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। इसका पता आधार कार्ड के नंबर से लग जाता है। सारे दस्तावेज ठीक होने के बाद सारी रुकी हुई किश्त खाते में आ जाएगी।

    प्रश्न : चार जुलाई को किसान सम्मान निधि का फार्म भरा था। अब तक किश्त खाते में नहीं आई। - राम सिंह, कालाढूंगी

    उत्तर : अगर फार्म भरने के दौरान सभी दस्तावेज सही लगाए हैं, तो जल्द ही किश्त आ जाएगी। इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है।

    प्रश्न : वर्ष 2020 में सीएससी के माध्यम से योजना में आवेदन किया था। अब तक सम्मान निधि की कोई किश्त नहीं मिली है। - नवीन बरसिलिया, भीमताल

    उत्तर : आपको सीएससी से फार्म का प्रिंट निकालकर उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार, बैंक डिटेल, खाता-खतौनी और राशन कार्ड लगाकर मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय जमा करना होगा। कई बार सीएससी से पूरा आवेदन नहीं हो पाता है।

    प्रश्न : पहले सम्मान निधि की किश्त आती थी। वर्ष 2022 के बाद से नहीं आई। अब कैसे मिलेगी ? -मोहन दानी, धारी

    उत्तर : मैंने आपका नंबर नोट कर लिया है। एक बार मेरे कार्यालय से अधिकारी आपको फोन करेंगे। आपकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

    प्रश्न : इस बार दो अगस्त को आई 20वीं किश्त अब तक खाते में नहीं आई है। यह कब तक खाते में आएगी ? -मनोज कुमार जोशी, पहाड़पानी

    उत्तर : जिले में 57 हजार किसानों को राशि जारी हुई है। सभी का लौट धीरे-धीरे आ रहा है। कुछ दिन में आपके खाते में राशि आ जाएगी।

    प्रश्न : किसान सम्मान निधि का लाभ कैसे मिलेगा। इसके लिए क्या प्रक्रिया है। - हरदयाल सिंह जलाल, चकलुवा

    उत्तर : इसके लिए आप सीएससी से फार्म निकालकर उसे पूरी तरह भरें। इसमें सभी आवश्यक दस्तावेज लगाए। वहीं पटवारी से वेरीफाई करा लें। इसके बाद फार्म मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय जमा करें। सभी मानक पूरे हुए तो आपको लाभ मिलेगा।

    प्रश्न : 15 दिन पहले बारिश में फसल बह गई थी। इसकी भरपाई कैसे होगी। - एलएस जग्गी, बिंदुखत्ता

    उत्तर : ऐसी आपदा की स्थिति में आपको तुरंत तहसील में रिपोर्ट करना होता है। जिसके बाद पटवारी, कृषि अधिकारी की टीम मौके पर पहुंचकर सर्वे करती है। इसमें नुकसान की स्थिति के हिसाब से आपको मुआवजा मिलेगा।

    प्रश्न : पीएम सम्मान निधि में आवेदन करने की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए। -दिनेश ठपोला, हाथीखाल

    उत्तर : इसकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होती है। मगर उसके लिए आवेदक के नाम कृषि भूमि, उसकी खाता खतौनी होनी चाहिए।

    जिला कार्यालय शुरू करने जा रहा स्पेशल नंबर

    मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की दिक्कतों को लेकर नया टोल फ्री नंबर शुरू होने जा रहा है। इसमें जिले भर के किसान अपनी समस्या फोन पर बता सकते हैं। जिसका समाधान भी किया जाएगा। यह नंबर हफ्ते भर में सुचारू हो जाएगा। इस दौरान किसान टोल फ्री नंबर 05942248313 पर कॉल कर समस्या का पता कर सकते हैं।