प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना : पीएमजीएसवाई में उत्तराखंड के तीन जिलों को मिली जगह, पिथौरागढ़ देश में तीसरे स्थान पर
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana पीएमजीएसवाई के तहत वर्ष 2021-22 के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 जिलों की सूची जारी की है। जिसमें उत्तराखंड के तीन जिलों ने जगह बनाई है। पिथौरागढ़ को देश में तीसरा स्थान मिला है।

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई / PMGSY) में शानदार कार्य किया है। देश के टाप 30 जिलों की सूची में पिथौरागढ़ तीसरे स्थान पर है। जबकि अल्मोड़ा 10वें और चमोली जिले ने 22वें नंबर पर जगह बनाई है।
केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) की वर्ष 2021-22 की प्रगति सूची जारी की है। इस सूची में उत्तराखंड के तीन जिलों ने जगह बनाई है। जिसमें पिथौरागढ़ जनपद तीसरे स्थान पर है। जनपद में एक वर्ष के दौरान 363.383 किमी सड़क का निर्माण हुआ है।
वहीं अल्मोड़ा जिला 321.87 किमी सड़क निर्माण के साथ टाप-10 में रहा है। गढ़वाल मंडल के चमोली जनपद ने 237.348 किमी सड़क का निर्माण कर सूची में 22वां स्थान हासिल किया है। जम्मू कश्मीर का उधमपुर जनपद 644.05 किमी सड़क निर्माण के साथ देश में पहले स्थान पर है।
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने इस सफलता पर खुशी जताई। कहा कि भविष्य में और बेहतर कार्य कर जनपद को शीर्ष पर लाने का प्रयास रहेगा। पीएमजीएसवाई के अधिकारी-कर्मचारी भी इस सफलता से उत्साहित हैं।
पीएमजीएसवाई योजना का शुभारंभ केंद्र सरकार ने दिसंबर 2000 में शुरू किया था। जिसका उद्येश्य सड़कों का जाल बिछाने के साथ गरीबी कम करने के लिए की गई थी। जिसमें उच्च तकनीकी और प्रबंधन मानकों को स्थापित करने और राज्य-स्तरीय नीति विकास और योजना को सुगम बनाना है। ताकि टिकाऊपन सुनिश्चित हो ग्रामीण सड़क नेटवर्क का प्रबंधन। यह योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करती है और शहरी सड़कों को पीएमजीएसवाई कार्यक्रम के दायरे से बाहर रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।