स्वाइन फ्लू का कहर, कुमाऊं में फार्मासिस्ट की मौत
पीरूमदारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फॉर्मासिस्ट की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उसने दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: पीरूमदारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फॉर्मासिस्ट की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उसने दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम अब पीरूमदारा आकर मृतक के परिजनों का भी टेस्ट करेगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अशोक भदोला का तबादला पिछले दिनों गढ़वाल मंडल में हो गया था। उनका कैंसर का उपचार भी चल रहा था। बीमार होने की वजह से वह तबादला रुकवाने सप्ताह भर पूर्व देहरादून गए थे। देहरादून से आकर उन्हें जुकाम, खांसी की शिकायत होने लगी।
उन्होंने इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने कैंसर बीमारी के चलते तबीयत बिगड़ने का शक हुआ तो वह बीते बुधवार को राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली गए।
जहां चिकित्सकों ने उन्हें अन्य बीमारी से तबीयत बिगड़ने की बात कही। उन्होंने मेदांता हॉस्पिटल में जांच कराई तो स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद वह जैतपुर गोल्डन हॉस्पिटल रोहिणी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए भर्ती हुए। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।