Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिनों में चौथी बार बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए अब क्या है हल्द्वानी में रेट

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 08:08 AM (IST)

    Petrol Diesel Rate Haldwani / 26 march price आम आदमी पर महंगाई का भार बढता जा रहा है। पेट्रोल और डीजल के दामों में शनिवार को फ‍िर बढोतरी दर्ज की गई है। पांच दि‍नों में चार द‍िन पेट्रोल-डीजल के दाम बढे हैं।

    Hero Image
    Petrol Diesel Price Hike : शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ है।

    हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Petrol Diesel Price Hike : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल जारी है। शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ है। चुनाव के दौरान करीब 137 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी रुकी हुई थी। लेकिन पिछले मंगलवार से पांच दिनों के भीतर चार दिन कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हलद्वानी में प्रेट्रोल अब 96.36 और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें शनिवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 -23 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रहे। वहीं चौथे दिन यानी 25 मार्च को सरकारी तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में फिर वद्धि की, जो 26 मार्च यानी शनिवार को भी जारी रही। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत पिछले वर्ष छह नवंबर से स्थिर थी। पिछले साल तीन नवंबर को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल की कीमत कम कर दी थी। पांच नवंबर को हल्द्वानी में पेट्रोल 98.64 रुपये व डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर बिका था। दो नवंबर, 2021 में हल्द्वानी में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर खरीदना पड़ा था।

    अभी और महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

    जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में आम जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बल्कि तेल के दामों में और बढ़ोतरी होगी। अगले एक महीने के भीतर पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक महंगा होने के आसार हैं।