निश्शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर में 2500 लोगों ने कराया इलाज
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल और दैनिक जागरण की ओर से रविवार को बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर काररोड स्थित जनता इंटर कॉलेज में निश्शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
लालकुआं, जेएनएन : सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल और दैनिक जागरण की ओर से रविवार को बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर काररोड स्थित जनता इंटर कॉलेज में निश्शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण, दैनिक जागरण की हल्द्वानी यूनिट के महाप्रबंधक डॉ. राघवेंद्र चड्ढा और कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हल्द्वानी के प्रबंध निदेशक डॉ. जेएस खुराना ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया। 2500 लोगों ने इलाज के साथ परामर्श लिया और जाते-जाते सभी ने दुआ दी।
सुबह दस बजे से मरीजों का पंजीकरण शुरू हो गया था। दोपहर तक तकरीबन 2500 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया और अपने मर्ज के अनुसार चिकित्सकों से उपचार परामर्श लिया। शिविर में जनरल फिजीशियन, नेत्र रोग, छाती रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन, किडनी रोग सहित 25 अन्य चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहे। उपचार के साथ चिकित्सकों से मिले अपनत्व और व्यवहार कुशलता की मरीजों और साथ आए तीमारदारों ने सराहना की।
उद्घाटन के बाद सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण, दैनिक जागरण की हल्द्वानी यूनिट के महाप्रबंधक डॉ. राघवेंद्र चड्ढा और कृष्णा अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. जेएस खुराना ने कैंप में लगाए गए चिकित्सकों के अलग-अलग स्टॉल पर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली। शिविर में खांसी-जुकाम, बुखार व सीजनल बीमारी के ज्यादा मरीज आए। इसके अलावा बुजुर्ग मरीजों में कमजोरी और नेत्र दोष से पीडि़त ज्यादा मरीज थे।
इलाज की उम्मीद में पर्वतीय क्षेत्रों से बिंदुखत्ता पहुंचे लोग
निश्शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर में तराई-भाबर व पर्वतीय क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज अपना उपचार कराने पहुंचे। सेंचुरी पेपर मिल परिसर, बिंदुखत्ता व लालकुआं क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने अपने परीचितों को क्षेत्र में शिविर आयोजित होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद एक दिन पहले ही लोग इन इलाकों में रहने वाले परीचितों के आवास पर पहुंच गए। लालकुआं तहसील में रहने वाले लोगों को कैंप तक लाने व ले जाने के लिए सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन ने बसें उपलब्ध करवाई। कैंप में मरीजों के पंजीकरण के लिए अलग काउंटर बनाया गया। पंजीकरण के बाद पर्चा दिया गया। दवा वितरण काउंटर से साथ आए तीमारदारों व मरीजों को दवा उपलब्ध कराई गई। काठगोदाम, रुद्रपुर, काशीपुर, पंतनगर व पर्वतीय क्षेत्रों से मरीज पहुंचे थे। अल्मोड़ा से आई गंगा देवी ने बताया कि उनका बेटा बिंदुखत्ता में नौकरी करता है। कैंप में उन्होंने अपनी आंखों की जांच कराई। इसी तरह रेनू बाला, शांति देवी, ज्ञान सिंह, बिजेंद्र कुमार रुद्रपुर व काशीपुर से इलाज कराने पहुंचे।
मौसम ने दिया जनसेवा का साथ, दुखती नब्ज को मिला इलाज
बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर में निश्शुल्क मल्टीस्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर अपने आप में अभूतपूर्व साबित हुआ। ढाई हजार से ज्यादा लोग इलाज की जिस उम्मीद में आए, वापसी में सेंचुरी पेपर मिल व दैनिक जागरण प्रबंधन को दुआ देकर गए। रविवार सुबह रिमझिम बारिश के बाद मौसम साफ हुआ। इसके साथ ही लोग शिविर की ओर रुख करने लगे। मौसम के मिजाज को देख कर लग रहा था कि शिविर में बारिश व्यवधान पहुंचा सकती है, लेकिन दस बजे तक मौसम पूरी तरह साफ हो गया और शिविर अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ। स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के स्टॉल, दवा के काउंटर व पर्ची काउंटर में लंबी कतार लगी रही। ढाई बजे शिविर समाप्त हुआ तो ढाई हजार लोग उपचार करा चुके थे। जबकि इसके बाद भी कई लोग उपचार के लिए आते रहे। इधर, चिकित्सकों के अलावा स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने शिविर की जमकर सराहना की।
सामान्य रोगों से पीडि़त हैं ज्यादातर लोग
शिविर में अधिकतर उदर रोग, हड्डी रोग, सर्वाइकल व श्वांस संबंधी रोगी आए। डॉ. त्रिलोचन सिंह, यतींद्र सिंह व डॉ. अपूर्व गुप्ता ने बताया कि खानपान में अनियमितता, अत्यधिक धूमपान, अस्त-व्यस्त जीवन व दैनिक कार्य के गलत तरीकों के कारण ऐसे रोग होते है। उन्होने लोगों को खानपान, दिनचर्या में सुधार लाने की सलाह दी। इधर, मेडिसिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने जो जांचें शिविर में नही हो पाई, उनको रुद्रपुर अस्पताल में निश्शुल्क करने का भरोसा दिया।
इन अस्पतालों के चिकित्सकों ने दी सेवा
नीलकंठ अस्पताल, साईं अस्पताल, कृष्णा अस्पताल, विवेकानंद अस्पताल, बृजलाल अस्पताल, सुशीला तिवारी अस्पताल, डॉ. त्रिलोचन सिंह, वेदांता नेत्रालय, कैलाश न्यूरो सेंटर, सुबह अस्पताल। रुद्रपुर: मेडीसिटी अस्पताल व फुटेला अस्पताल। इनके अलावा माडर्न पैथोलॉजी की ओर से शुगर व कोलेस्ट्रोल की निश्शुल्क जांच की गई।
शिविर में पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सक
जनरल फिजीशियन डॉ. यतींद्र सिंह, डॉ. त्रिलोचन सिंह, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जोशी व डॉ. गुरु रौनक सिंह, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश पंत व डॉ. यतींद्र बहुगुणा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एससी टम्टा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशुमान राय व डॉ. मोहन सती, न्यूरो फिजीशियन डॉ. एलके जोशी, न्यूरोसर्जन डॉ. अजय बजाज, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. ईश डल्ला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर वर्मा व डॉ. शिवमोहन, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. भानु प्रताप सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.जीनत अंसारी, डॉ. स्वाती सिंघल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक छाबड़ा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेक्षा पांडे, डॉ. अल्का सती, जनरल सर्जन डॉ. अपूर्व गुप्ता, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. भाकुनी, प्लास्टिक सर्जन डॉ. लोकेश बोरा, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित गोयल के साथ ही डॉ. गौरव सिंघल व डॉ. आइपी अरोरा समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।
शिविर में की गई जांचें
शिविर में नसों के सुन्नपन की जांच, कोलेस्ट्रॉल व शुगर की जांच, ईसीजी, फेफड़ों की जांच, मैमोग्राीफी (स्तन की गांठ की जांच), बीएमआइ (मोटापे की जांच), बीएमडी (हड्डियों में कैल्शियम की जांच) भी की गई।
शिविर में ये रहे मौजूद
विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख आनंद दरम्वाल, चेयरमैन लालकुआं लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमेन रामबाबू मिश्रा, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी, सेंचुरी पेपर मिल के वरिष्ठ अधिकारी एसडी बहुगुणा, आलोक श्रीवास्तव, पीके मित्तल, डॉ. सुनील मधवार, डॉ. सीमा मधवार, एसके वाजपेयी, नरेश चंद्रा, सुभाष शर्मा, जेएम उप्रेती, हेमेंद्र राठौर, पीएस धौनी, मुकेश पाठक, मिल यूनियनों के अध्यक्ष डीएन सुयाल, सीबी सिंह, बीबी मिश्रा, एके त्यागी, शैलेंद्र सिंह, सुनील उपाध्याय, शशि सिंह रावत, वाईके शर्मा के अलावा डॉ. अरविंद गुप्ता, देवेंद्र कुमार, दीपक कटारा, धीरेंद्र, केपी पांडे, अशोक कुमार, आदेश मिश्रा, एचसी सनवाल, वीके आर्य, एलडी जोशी, सुनील राठी, तुषार पटेल, सौरभ सिंह, अमृत सैनी, सतीश वर्मा, विनोद सिंह, मुकेश सर्राफ, कमलेश मिश्रा, अमित जुयाल, मनोज सिंह, वीपी श्रीवास्तव, सीएस शेखावत, बीएस खंगरोज, प्रबंधक जनता इंटर कालेज रमेश कुनियाल, प्रधानाचार्या भावना जोशी, हेमंत नरूला, शेखर सम्मल, कविराज धामी, भुवन पांडे, दिनेश लोहनी, राजेंद्र चौहान, प्रमोद कलोनी, हरीश विशौती आदि।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।