Haldwani News : विभाग और कंपनी में रार से हल्द्वानी के लोगों को आठ घंटे तक नहीं मिला पानी
पेयजल निगम निर्माण खंड और कंपनी के बीच रार पडऩे से तल्ली हल्द्वानी के दो हजार से अधिक परिवारों को आठ घंटे तक पानी नहीं मिल पाया। मामला पेयजल योजना निर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : पेयजल निगम निर्माण खंड और कंपनी के बीच रार पडऩे से तल्ली हल्द्वानी के दो हजार से अधिक परिवारों को आठ घंटे तक पानी नहीं मिल पाया। मामला पेयजल योजना निर्माण कार्य और कर्मियों के वेतन से जुड़ा बताया जा रहा है। जिसके चलते विभाग के पास लोगों की लगातार शिकायत आने लगी। दवाब बढ़ता देख विभाग, कंपनी के साथ वार्ता के लिए राजी हुई और आश्वासन मिलने पर मामले में समझौता हो गया।
विश्व बैंक परियोजना इकाई पेयजल निगम की ओर से फरवरी 2020 में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से तल्ली हल्द्वानी पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। जिसकी निर्माण एजेंसी रानीखेत की एक निर्माण कंपनी है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कैलाश जोशी का कहना है कि इसी वर्ष मार्च में योजना का काम पूरा हो गया था, परंतु अब तक उन्हें निर्माण कार्य का करीब एक करोड़ रुपये बकाया नहीं मिल पाया है।
(8).jpg)
इस योजना से क्षेत्र के करीब दो हजार से अधिक घरों को कनेक्शन दिया गया है। जिनके पेयजल वितरण और रखरखाव की जिम्मेदारी उन्हें पांच वर्ष के लिए मिली है। उन्होंने बताया कि बकाया न मिलने से प्रोजेक्ट से जुड़े उनके करीब 14 कर्मियों को भी मार्च से वेतन नहीं मिल पाया है। इस संबंध में विभाग से कई बार वार्ता की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया गया।
विभाग ने दिया जल्द भुगतान करने का आश्वासन
विभाग ने कंपनी से वार्ता कर जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया है। ऐसे में दोपहर एक बजे बाद कंपनी ने पानी की सप्लाई शुरू कर दी। अधिशासी अभियंता डीके पंत का कहना है कि कंपनी से वार्ता हो गई है। भुगतान करने में कागजी कार्यवाही समेत कई औपचारिकता होती हैं। जिसके चलते देरी हुई है।
विभाग और कंपनी में तालमेल न होने से लोग हुए परेशान
विभाग और कंपनी के बीच तालमेल न होने से तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पार्षद मनोज जोशी, कृपाल सिंह समेत अन्य क्षेत्रवासियों ने कहा कि योजना शुरू होने के बाद से ही पानी की दिक्कत बनी हुई है। इसके बावजूद गुरुवार को पानी की सप्लाई रोक दी गई। विभाग और कंपनी की लड़ाई में आम लोग पिस रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।