Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साेयाबीन की बड़ी खाने से परिवार के 11 लोग हुए बीमार, बेस अस्‍पताल में चल रहा है इलाज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Mar 2019 04:16 PM (IST)

    सोयाबीन की बड़ी खाने से एक परिवार के 11 लोग बीमार हो गए। आनन-फ़ानन में उनको बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

    साेयाबीन की बड़ी खाने से परिवार के 11 लोग हुए बीमार, बेस अस्‍पताल में चल रहा है इलाज

    हल्द्वानी, जेएनएन : सोयाबीन की बड़ी खाने से एक परिवार के 11 लोग बीमार हो गए। आनन-फ़ानन में उनको बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

    चोरगलिया नन्‍धौर नदी के पास रहने वाले अहमद नवी और उनके चचा यासीम नदी में पत्थर भरने का काम करते हैं। संयुक्त परिवार के रूप में रहते हैं। देर रात परिवार के सभी लोगों ने सोयाबीन की बड़ी और रोटी खाई थी इसके बाद सोने चले गए। सुबह करीब 11 बजे के उनकी धीरे-धीरे तबियत खराब होने लगी। चक्कर आने पर परिवार में हड़कंप मचने लगा। लोगों की मदद से उनको बेस अस्पताल लाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान अहमद नवी की पत्नी खुशनुमा 40 साल, 20 साल की बेटी तबस्सुम, 4 साल की शाइस्ता, बेटे 2 साल का आयत, रहमान 17 साल, अरमान 12 साल, जीशान 7 और अमान 2 साल की हालत बिगड़ गई। इधर, उनके चाच यासीम के साथ उनके बेटे कासिम 9 साल, असीम 9 साल बेहोश हो गए। सभी का इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें : रिसॉर्ट में ठहरे दंपती से मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप, पांच आरोपितों का चालान

    यह भी पढ़ें : हार के बावजूद सियासी रण में मजबूती से डटे रहे हरदा, प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा