Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    lockdown in Uttarakhand : महामारी के इस समय में मददगारों ने बढाए हाथ, बोले-किसी काे भूखा नहीं सोने देंगे

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2020 08:06 AM (IST)

    ऐसी विकट स्थिति में काशीपुर शहर के आलाेक अरोड़ा ने इनके लिए मदद को हाथ बढ़ाए हैं। उन्‍होंने अपने आसपास रहने वाले श्रमिकों के लिए राशान का इंतजाम किया है।

    lockdown in Uttarakhand : महामारी के इस समय में मददगारों ने बढाए हाथ, बोले-किसी काे भूखा नहीं सोने देंगे

    काशीपुर, अभय पांडेय : कोरोना वायरस के भय से मौजूदा समय में सबसे बड़ी मार श्रमिकों पर पड़ी है। सरकार भले ही गरीबाें को मदद देने की बात कह रही है लेकिन तत्काल इन्हें दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भारी पड रहा है। शहर में निर्माण कार्य और अन्‍य सभी तरह की गतिविधियां शून्‍य होने के कारण दिहाडी तक बंद हो गई है। ऐसी विकट स्थिति में काशीपुर शहर के आलाेक अरोड़ा ने इनके लिए मदद को हाथ बढ़ाए हैं। उन्‍होंने अपने आसपास रहने वाले श्रमिकों के लिए राशान का इंतजाम किया है। पहले दिन इन्होंने 14 श्रमिकों को अपनी तरफ से चावल, दाल, आलू व ब्रेड दिए और अब इस सिलसिला को बढा रहे हैं। वहीं घर बैठे लोगों को किसी तरह की दिक्‍कत हो रही हो तो उनके लिए चिकित्‍सक ने मदद को हाथ आगे बढाए हैं। उन्‍होंने वाट्सएप नंबर जारी कर लोगों से जुडने की अपील की है। इसके साथ कहा है कि यदि किसी तरह की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या आए तो जरूर संपर्क करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रमिकों के मदद के लिए जारी किया नंबर

    आलोक अरोड़ा ने कहा क‍ि श्रमिकों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। 9997070749 नंबर पर कोई फोन कर या वाट्सएप के जरिये मदद ले सकता है। इस नंबर पर आने वाले कॉल पर वह खुद जाकर लोगों तक जरूरत के सामान पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक श्रमिक परिवार के तीन सदस्‍यों के हिसाब से खद्य पैकेट तैयार कर रहे हैं । इन्होंने मुहिम में अन्य लोगों से भी जुड़ने की अपील की है। उनका कहना है कि इस समय एक दूसरे को संभालने की जरूरत है। बूंद-बूंद से सरोवर भर सकता है अगर हम सभी मिल कर प्रयास करे तो शहर में कोई भी भूखे पेट नहीं सोएगा।

    रोटी बैंक ने भी बढ़ाया मदद को हाथ

    शहर में मात्र 10 रुपये में रोटी बैंक चलाने वाले शक्ति अग्रवाल, उनके सहयोगी अपूर्व जिंदल व शोभित अग्रवाल ने ऐसे मुशिकल समय में लोगों के हरसंभव मदद देने की कोशिश में जुट गए हैं। जरूरतमंदों के लिए शहर में रोटी बैंक संचालित किया जाता है जिसमें 10 रुपये में रोटी, चावल, सब्जी व अचार उपलब्ध कराया जाता है। कोरोना के चलते पिछले तीन दिन से बैंक बंद करने के बाद शक्ति अग्रवाल ने श्रमिकों के घरों में 500 ग्राम दाल, एक किलो चावल व सभी घरों में मास्क बांटने की शुरुआत कर रहें हैं।

    शांतनु ने चिकित्सकीय राय देने को जारी किया नंबर

    एलडी भट्ट अस्पताल में कार्यरत डॉ. शांतनु ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से कम से कम निकलने की कोशिश करें। बहुत जरूरी होने पर ही घर छोड़े। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधि दिक्कतों के लिए इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे मरीज देखे जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या चिकित्सकीय राय लेने लिए लोग उन्हें मोबाइल नंबर के वाट्सएप पर पूछ सकते हैं। उन्‍होंने अपना वाट्सएप नंबर 8349969903 जारी किया है ।

    जरूरतमंदों को बांट रहे मास्क

    अपनी दुकान पर ताला लगाकर व्यापारी प्रदीप बजाज इस समय शहर में जरूरतमंदों को मास्क बांटने में जुटे हैं। इसके साथ ही वह लॉक डाउन में बाहर निकल रहे लोगों को को बाहर न निकलने व एक जगह गेदरिंग न करने के लिए अपील भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद हर जरूरतमंद तक मास्क पहुंचाने का है।

    यह भी पढें=

    अब बेवजह सड़कों पर घूमते मिले तो सीज कर दी जाएगी गाड़ी 

    दूध की जरूरत हो तो इस नंबर पर करें कॉल, आंचल डेयरी का वैन पहुंचेगा घर