Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले के खिलाफ चौतरफा गम और गुस्सा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 16 Feb 2019 11:30 AM (IST)

    पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर समाज में गम और गुस्सा है।

    आतंकी हमले के खिलाफ चौतरफा गम और गुस्सा

     नैनीताल, जेएनएन : पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर समाज के हर तबके में गम और गुस्सा है। शुक्रवार को तमाम संगठनों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार दोपहर को भाजपा ने मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर पाकिस्तान का झंडा जलाने के साथ ही आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान हमले की भ‌र्त्सना करते हुए सरकार की ओर से आतंकवाद को कुचलने के लिए की जा रही कार्रवाई पर संतोष जताया। इसमें नगर अध्यक्ष मनोज जोशी, अरविंद पडियार, उमेश गडि़या, आनंद बिष्ट, नितिन कार्की, भरत मेहरा, श्याम सिंह, विवेक साह आदि थे। दोपहर बाद युवा कांग्रेसियों ने तल्लीताल डांठ पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। पुतला दहन में विस क्षेत्र अध्यक्ष पवन जाटव समेत अन्य थे।

    शाम को नागरिक मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोग मल्लीताल श्रीराम सेवक सभा प्रांगण में जमा हुए और शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। फिर तिरंगा हाथ में लेकर मल्लीताल से माल रोड होते हुए तल्लीताल तक कैंडल मार्च निकाला। इसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, चंदन जोशी, कैलाश मिश्रा, आनंद खंपा, विवेक वर्मा, शाकिर अली, मनोज जगाती, अनिल ठाकुर, हिमांशु जोशी, शाहनवाज, सरन दास आदि थे। डीएसबी परिसर में भी विद्यार्थी परिषद ने हमले की तीव्र भ‌र्त्सना की और घायल सैनिकों के स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, प्रो. एचसीएस बिष्ट, मोहित रौतेला, हरीश राणा, अभिषेक नेगी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व 25-25 लाख की मदद