पौड़ी लोकसभा सीट प्रभारी कैलाश शर्मा बोले, सांसद खंडूड़ी चुनाव लड़ने से नहीं किया इन्कार
पौड़ी लोकसभा सीट के प्रभारी कैलाश शर्मा ने कहा कि सांसद खंडूड़ी ने अभी स्वास्थ्य या अन्य दिक्कतों की वजह से चुनाव लड़ने के लिए मना नहीं किया है और न संगठन ने मना किया है।
रामनगर, जेएनएन : भले ही लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे के लिए कई दावेदार हैं, लेकिन अभी पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद रहे भुवन चंद्र खंडूड़ी ने दावेदारी से इंकार नहीं किया है। यह बात बुधवार को पौड़ी लोकसभा सीट के प्रभारी कैलाश शर्मा ने पत्रकारों से कहीं।
लोनिवि विश्राम गृह में उन्होंने कहा कि सांसद खंडूड़ी ने अभी स्वास्थ्य या अन्य दिक्कतों की वजह से चुनाव लड़ने के लिए मना नहीं किया है और न संगठन ने मना किया है। यदि उनको चुनाव लडऩा होगा तो वह लड़ेंगे। संगठन सरकार के कार्यों को आधार मानकर चुनाव तो लड़ेगा ही साथ ही संगठन को भी धारदार बनाया जा रहा है। संगठन की शक्ति व कार्य के आधार पर लोकसभा चुनाव को अच्छे तरीके से जीतेंगे। त्रिशक्ति सम्मेलन के बाद अब भाजपा हर बूथ की वोटर लिस्ट में पन्ना प्रमुख बनाएगी। पन्ना प्रमुख उस पन्ने में अंकित मतदाताओं से संपर्क साधकर उनकी समस्या जानने के अलावा उनका समाधान भी करेगा, जिससे कि भाजपा का बूथ तरीके से मजबूत हो सके। पन्ना प्रमुख बनाने का 25 प्रतिशत कार्य लगभग पूरा हो गया है। इससे पूर्व उन्होंने पन्ना प्रमुख की तैयारी को लेकर बैठक की। इस दौरान डॉ. देवीदत्त दानी, भगीरथ लाल चौधरी, मदन जोशी, नवीन करगेती, हरीश बेलवाल, सत्यप्रकाश शर्मा, पूरन नैनवाल मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।