रिश्वतखोरी के आरोप में पटवारी निलंबित, रामगढ़ तहसील में हड़कंप
रामगढ़ तहसील में भूमि का खसरा देने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में एक पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद जांच में आरोप सही पाए गए। जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए। एसडीएम ने अन्य कर्मियों को पारदर्शिता बरतने की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, नैनीताल: भूमि का खसरा उपलब्ध कराने के नाम पर 25 से 50 हजार की रिश्वत मांगना रामगढ़ तहसील के एक पटवारी को महंगा पड़ गया।
पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने का ऑडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो विभागीय जांच में आरोप सही पाये गए।
डीएम ने तत्काल प्रभाव से पटवारी को निलंबित कर खन्स्यू तहसील में सम्बद्ध कर दिया है। साथ ही पटवारी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये है।
बता दें कि रामगढ़ तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र देवतल्ला पर खसरा उपलब्ध कराने को लेकर रिश्वत मांगने के आरोप लग रहे थे। जिसकों लेकर इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियों भी वायरल हो रहा था। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की गई तो प्राथमिक जांच में आरोप सत्य पाये गए।
एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि जिलाधिकारी ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिसे खन्स्यू तहसील में सम्बद्ध किया गया है। बताया कि कर्मी की विभागीय जांच के भी आदेश दिये गए है।
साथ ही अन्य कर्मियों को भी चेताया है कि वह अपने कार्य में पारदर्शिता रखे। वहीं लोगों से अपील की है कि किसी भी कर्मी द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन या टोलफ्री नंबर 1064 पर शिकायत करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।