Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालकुआं रेलवे स्टेशन पर भी यात्री यूटीएस एप के जरिए बुक करा सकेंगे टिकट

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Mar 2019 04:44 PM (IST)

    अब यात्री अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस (अन रिजर्व टिकटिंग सिस्टम) एप डाउनलोड कर रेलवे स्टेशन के 25 मीटर बाहर की परिधि से टिकट आसानी से प्राप्त हो सकता है।

    लालकुआं रेलवे स्टेशन पर भी यात्री यूटीएस एप के जरिए बुक करा सकेंगे टिकट

    नैनीताल, जेएनएन : रेलवे विभाग ने लालकुआं रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को अपने मोबाइल से जनरल टिकट की प्रदान कर सकेंगे। अब यात्री अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस (अन रिजर्व टिकटिंग सिस्टम) एप डाउनलोड कर रेलवे स्टेशन के 25 मीटर बाहर की परिधि से टिकट आसानी से प्राप्त हो सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक काठगोदाम मुकेश कुमार ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रेलवे के डिजिटल क्षेत्र के बारे विस्तार से बताते हुए यात्रियों को एप स्टाल करके टिकट बनाना तथा री-वॉलेट को रिचार्ज करना भी सिखाया। कहा कि इस एप से कोई भी यात्री बिना टिकट खिड़की में पहुंचे ही मोबाइल पर जनरल टिकट प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया इस एप के द्वारा स्टेशन परिसर से 25 मीटर बाहर तथा पांच किमी के अंदर टिकट खरीद सकता है। इस दौरान वाणिज्य अधीक्षक रमेश प्रसाद, रणवीर सिह, पूरन सिह सांगा, सुनील कुमार टम्टा, आलोक कुमार सहित अनेक रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

    यूटीएस एप से ऐसे मिलेगा टिकट

    एंड्रायड मोबाइल फोन पर पहले यात्री को 'यूटीएस मोबाइल टिकटिंग ऐप' डाउनलोड करना होगा। जोकि गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। एप को साइन इन करने के बाद उसमें नाम, पता, जन्मतिथि व अन्य जानकारियां दर्ज करनी होगी। जिसके बाद यात्री को ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा। जिसे दर्ज करने के बाद यात्री को उस ट्रेन की जानकारी भरनी होगी जिसका टिकट उसे चाहिए। यात्री को एप के वॉलेट में धनराशि भी डालनी होगी। इसके बाद यात्रियों की संख्या, यात्रा का रूट, प्रस्थान और गतंव्य का स्टेशन नंबर भरना होगा। जिसके बाद वैलेट से राशि अदा करने के बाद यात्री के मोबाइल पर एसएमएस के जरिये जनरल ई-टिकट आ जाएगा।