Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीपी नगर पार्क में बना दी कूड़ा वाहनों की पार्किंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jul 2019 06:33 AM (IST)

    यातायात नगर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बनाए। जिस पार्क में हरियाली नजर आनी चाहिए थी। वहां पार्किंग बना दी।

    टीपी नगर पार्क में बना दी कूड़ा वाहनों की पार्किंग

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: यातायात नगर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बनाए गए जिस पार्क में हरियाली नजर आनी चाहिए थी, वहां नगर निगम ने कूड़ा वाहनों के लिए पार्किंग बना दी है। टीपी नगर के मुख्य द्वार से कुछ कदमों की दूरी पर बनाया गया पार्क यहां कारोबार करने वाले व्यापारियों को सुकून की बजाय दुर्गंध दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को देवभूमि व्यापार मंडल यातायात नगर के पदाधिकारियों ने महापौर को ज्ञापन भेजकर पार्क से कूड़ा वाहन हटाने की मांग की। वाहन खड़े होने के कारण मानसून सीजन में भी पार्क से हरियाली पूरी तरह गायब हो चुकी है। व्यापारियों का कहना है कि कई बार कूड़ा वाहनों को तिरपाल से ढक कर नहीं रखा जाता, जिससे लगातार दुर्गंध उठती रहती है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर कूड़ा वाहनों को टीपी नगर से बाहर नहीं किया गया तो व्यापारी सोमवार से पार्किंग का गेट बंद कर देंगे।

    ========

    पार्क की जगह पर कूड़ा वाहन खड़े कर दिए गए, जिससे परेशानी हो रही है। यह गलत है।

    राजकुमार नेगी, अध्यक्ष यातायात नगर व्यापार मंडल

    ====

    गर्मी के मौसम में व्यापारियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

    दया किशन शर्मा

    ==

    जहां पार्क है वहां पार्क ही होना चाहिए। वाहन पार्क कर इसकी खूबसूरती समाप्त कर दी गई है।

    इंद्रजीत सिंह बिंद्रा

    ==

    ट्रासपोर्ट नगर में एकमात्र पार्क है, जिसका सुंदरीकरण करने की बजाय पार्किंग बना दी गई है।

    राजेंद्र अग्रवाल

    ====

    टीपी नगर में प्रवेश करते ही कूड़ा वाहनों की दुर्गंध व गंदगी से सामना होता है। इसका समाधान निकाला जाए।

    हरजीत सिंह चड्ढा

    ===

    यहां पर पार्किंग करानी चाहिए। कूड़ा वाहन खड़े करने का विकल्प तलाशना चाहिए। ताकि दिक्कत न हो।

    कुंदन सिंह बिष्ट