Paraglider crashed in Bhimtal : भीमताल में क्रैश हुआ पैराग्लाइडर, पायलट गंभीर रूप से घायल, बाल-बाल बचा पर्यटक
Paraglider crashed in Bhimtal रविवार दोपहर भीमताल के पांडे गांव में पर्यटक पैराग्लाडिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पर्यटक तो बाल-बाल बच गया लेकिन पायलट को काफी चोटें आईं। संचालक ने आनन फानन में उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया।

भीमताल, संवाद सहयोगी : Paraglider crashed in Bhimtal : भीमताल के पांडे गांव में पैराग्लाइडिंग साइट पर रविवार दोपहर को एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पर्यटक तो बच गया पर स्थानीय पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। पैराग्लाइडिंग संचालक ने घायल पायलट गिरीश को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा है। घायल पायलट भीमताल का ही निवासी बताया जा रहा है।
रविवार दोपहर भीमताल के पांडे गांव में पर्यटक पैराग्लाडिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पर्यटक तो बाल-बाल बच गया लेकिन पायलट को काफी चोटें आईं। संचालक ने आनन फानन में उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। इसकी सूचना न ता पुलिस को दी गई और संबधित विभाग को। वहीं दुर्घटना की भनक लगते ही पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने पहुंचे कई पर्यटक लौट गए।
लोगों का आरोप है कि प्रशिक्षित पायलट के बजाय कम वेतन पर नौसिखिया युवाओं को पैराग्लाइडर थमाकर पर्यटकों की जिंदगी से खिलवाड़ की कोशिश हो रही है। कुछ लोग अपनी ऊंची पहुंच का फायदा उठाकर विभाग से अनुमति लेकर अप्रशिक्षित लोगों से अपना कारोबार कर रहे हैं। जिससे सभी मानकों का पालन करते हुए पैराग्लाइडिंग कराने वाले पर्यटन व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पर्यटकों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़
मानकों की अनदेखी करते हुए कई संचालक पर्यटकों की जिदंगी से खिलवाड़ करने में लगे हैं। कुछ समय पूर्व शासन ने पैराग्लाइडिंग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया था। बाद में इसे शुरू कराने के लिए स्थानीय स्तर पर उठी मांग के बाद देहरादून से पहुंची टीम ने यहां कुछ साइट संचालकों को पैराग्लाइडिंग की अनुमति प्रदान कर दी थी। टीम ने प्रशिक्षित पायलटों का टेस्ट भी लिया था। जिन पायलटों ने टेस्ट पास किया था उन्हें उडऩे की अनुमति प्रदान की गई। लेकिन इसकी आड़ में कुछ पैराग्लाइडिंग संचालकों ने नौसिखियों से भी पैराग्लाइडर उड़ाना शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।