पंतनगर-दून की पहली फ्लाइट सेवा शुरू, 39 यात्रियों ने भरी उड़ान
क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत चार जनवरी को प्रस्तावित पंतनगर-देहरादून हवाई सेवा ने शनिवार को दूसरे दिन उड़ान भरी। इसमें 39 यात्रियों ने यात्रा की।
पंतनगर, जेएनएन : क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत चार जनवरी को प्रस्तावित पंतनगर-देहरादून हवाई सेवा ने शनिवार को दूसरे दिन उड़ान भरी। इसमें 39 यात्रियों ने यात्रा की। जिनका स्वागत एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा चाकलेट व फूल देकर किया गया। शुक्रवार को मौसम खराब होने के कारण सेवा शुरू नहीं हो पाई थी।
एटीआर-72 पंतनगर से देहरादून के लिए निर्धारित समय पर रवाना हुआ। वहीं देहरादून से पंतनगर आने वाले यात्रियों का भी गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। एयरपोर्ट निदेशक एसके सिंह ने बताया कि यहां से देहरादून के लिए पहली फ्लाइट ने दिन में 1.15 बजे दून के लिए उड़ान भरी। शनिवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग और उड़ान के लिए विजिबिलिटी पर्याप्त थी। देहरादून जाने वाले यात्रियों की संख्या 39 और आने वालों की 38 थी। इस (दिल्ली-पंतनगर-देहरादून) नए रूट पर कंपनी द्वारा 72 सीटर नया विमान सप्ताह में चार दिन बुध, शुक्र, शनि और रविवार को संचालित किया जा रहा है।
फरवरी से होगी नियमित उड़ान
एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि यात्रियों के बढ़ते रूझान के मद्देनजर इस हवाई सेवा को फरवरी से नियमित किए जाने पर विचार चल रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो यात्रियों को फरवरी माह से पंतनगर-देहरादून के बीच नियमित सेवा उपलब्ध होगी।
औसत किराया 1160 रुपये
एसके सिंह, डायरेक्टर, पंतनगर एयरपोर्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड के पंतनगर से देहरादून की यह पहली फ्लाइट थी, जिसका एवरेज किराया 1160 रुपये था। इस उड़ान ने यात्रियों के बेहतरीन अनुभव सहित 40 मिनट में ही कुमाऊं क्षेत्र की विविध सुंदरता को गढ़वाल क्षेत्र की पारंपरिक संस्कृति से जोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।