Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड की जमीन से निकल अटल बिहारी व नरसिम्हा के सलाहकार बने थे पद्मभूषण प्रो. जोशी

पद्मभूषण से सम्‍मानित प्रो‍. श्रीकृष्‍ण जोशी सादगी की प्रतिमूर्ति थे। चम्‍पावत में जन्‍मे जोशी को देश के दो प्रधानमंत्रियों का वैज्ञानिक सलाहकार बनने का गौरव प्राप्‍त हुआ।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 16 May 2020 07:38 PM (IST)Updated: Sun, 17 May 2020 09:42 AM (IST)
उत्‍तराखंड की जमीन से निकल अटल बिहारी व नरसिम्हा के सलाहकार बने थे पद्मभूषण प्रो. जोशी
उत्‍तराखंड की जमीन से निकल अटल बिहारी व नरसिम्हा के सलाहकार बने थे पद्मभूषण प्रो. जोशी

नैनीताल, किशोर जोशी : आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) की गवर्निंग बॉडी के पूर्व चेयरमैन, भौतिक विज्ञानी व पद्मभूषण प्रो. श्रीकृष्ण जोशी का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन से बौद्धिक तबके में शोक छाया हुआ है। वह काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल, डीआरडीओ समेत देश के नामी संस्थानों के डायरेक्टर रह चुके थे। कुमाऊं विवि समेत चार संस्थानों से डीएससी की उपाधि लेने के बावजूद अपनी सादगी और बौद्धिक क्षमता के बलबूते वह दो प्रधानमंत्रियों पीवी नरसिम्हा राव व अटल बिहारी वाजपेयी के वैज्ञानिक सलाहकार बने। वह उत्तराखंड के इकलौते वैज्ञानिक थे, जो इतने ऊंचे पदों तक पहुंचने के बावजूद धरातल से जुड़े रहे। 

loksabha election banner

चम्‍पावत में जन्‍मे, गांव में हुई प्राथमिक शिक्षा

छह जून 1935 को चम्पावत के पाटी ब्लॉक के अनर्पा गांव निवासी प्रो. जोशी की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई। पांच साल के थे, तो पिता का निधन हो गया। मां की मेहनत मजदूरी की बदौलत उन्होंने अल्मोड़ा से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की। इसके लिए वह रोज 20 किमी पैदल चले। फिर उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद चले गए। अपनी बौद्धिक क्षमता के बलबूते प्रो. जोशी डीआरडीओ, नेशनल फिजिकल लेबोरेेटरी के निदेशक से लेकर सीएसआइआर के डीजी भी बने।

देश के पांच विवि ने मानद उपाधि से नवाजा

प्रो जोशी उत्तराखंड के इकलौते भौतिक विज्ञानी हैं, जिन्हें 1994 में कुमाऊं विवि, 1995 में कानपुर विवि, 1996 में बनारस हिंदू विवि, 2005 में बर्दवान विवि, 2008 में भीमराव अंबेडकर विवि आगरा ने डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी। वह नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंस के इलेक्ट्रिक फेलो, इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के प्रेसीडेंट, इंडियन फिजिक्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भी रहे। 

यह सम्‍मान रहे प्रोफेसर जोशी के नाम

  • 1972 शांतिस्वरूप भटनागर अवार्ड रसियन एकेडमी ऑफ साइंस
  • 1990 सीएसआइआर सिल्वर जुल्बी अवार्ड
  • 1991 पद्मश्री व 2003 में पद्मभूषण सम्मान

विदेशी विवि के विजिटिंग प्रोफेसर रहे

प्रोफेसर जोशी विदेशी विश्वविद्यालयों के विजिटिंग प्रोफेसर भी रहे। कुमाऊं विवि के प्रो. सतपाल बिष्ट बताते हैं कि प्रो. जोशी इस स्तर तक पहुंचने वाले उत्तराखंड के इकलौते वैज्ञानिक रहे हैं। वह कहते थे कि गांव से ही विज्ञान का विकास होगा। वह व्यक्ति नहीं बल्कि वैज्ञानिक संस्था थे। उनके निधन से उत्तराखंड का बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में डीआरडीओ की प्रयोगशाला स्थापित करने का श्रेय प्रो. जोशी को ही जाता है।

तीन साल पहले आए थे गांव

प्रो. जोशी तीन साल पहले पैतृक गांव अनर्पा में पूजा के लिए आए थे। उनके भानिज गूम गरसाड़ी निवासी अंबादत्त सोराड़ी बताते हैं कि 1995 तक साल में एक बार देवीधुरा बाराही मंदिर में जरूर आते थे। बाद में स्वास्थ्य में गिरावट के बाद हर साल नहीं आ सके। प्रो. जोशी आरएसएस के सर संघचालक रहे प्रो. राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया से जूनियर तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के शीर्ष नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी के सहपाठी रहे।

निगम बोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

प्रो. जोशी का शनिवार सुबह नौ बजे गुरुग्राम श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके भाई प्रो. जगदीश जोशी ने मुखाग्नि दी। लॉकडाउन की वजह से गूगल में कार्यरत उनके बेटे संजय जोशी अमेरिका से नहीं आ सके। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ ही कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी के अलावा कुमाऊं विवि शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी समेत अन्य प्राध्यापकों ने प्रो. जोशी के निधन पर शोक जताया है।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के चिनाब घाटी में बढ़ा मानव-वन्यजीव संघर्ष, शोध में हुआ खुलासा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.