चौतरफा बिकवाली से सवा दो अरब से अधिक का कारोबार
सोमवारी धनतेरस पर बाजार में जमकर धन वर्षा हुई।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: सोमवारी धनतेरस पर बाजार में जमकर धन वर्षा हुई। सुबह से गुलजार हुए बाजार में रात तक खरीदारी का दौर चला। कारोबारियों की मानें तो नैनीताल जिले में सवा दो अरब से अधिक की बिकवाली हुई। ऑटोमोबाइल और ज्वैलरी सेक्टर में सर्वाधिक बूम रहा। बिकवाली से कारोबारी उत्साहित दिखे। सोमवार के दिन धनतेरस पड़ने से अच्छे कारोबार की उम्मीद थी। लोगों ने इसे सही साबित किया। हल्द्वानी में ज्वैलरी शोरूम के साथ छोटी दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। ऑटोमोबाइल बाजार में कारों व दोपहिया वाहनों की खरीद को लेकर भी खूब उत्साह दिखा। हल्द्वानी के साथ ही जिले के अन्य कस्बों में भी अच्छा कारोबार हुआ।
::::::::::::
ये रहा खरीददारों का रुख
80 करोड़ की ज्वैलरी बिकी
100 करोड़ का ऑटोमोबाइल बाजार
20 करोड़ के बर्तनों की बिक्री
10 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक सामान
04 करोड़ के नए कपड़े बिके
03 करोड़ की फर्नीचर बिक्री
10 करोड़ का अन्य सामान
(नोट : कारोबारियों से इनपुट पर आधारित)
:::::::::::
डेढ़ हजार से अधिक वाहन बिके
शहर में 00 कारों और करीब 1000 से अधिक दोपहिया वाहनों के बिकने का अनुमान है। ट्रक, मशीनें और अन्य बड़े वाहन इसमें शामिल नहीं हैं। कारोबारियों की मानें तो इस बार वाहनों की खरीद को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा।
:::::::::
सड़कों पर दिनभर रेंगते रहे वाहन
धनतेरस के चलते बाजार के साथ सड़कों पर भी भीड़ रही। बर्तन बाजार, साहूकारा लाइन, चौक बाजार क्षेत्र में पांव खिसकाने की जगह नहीं थी। रामपुर रोड, बरेली रोड में वाहन रेंगते दिखे। अन्य सड़कों पर भी वाहनों का दबाव अधिक रहा।
:::::::::
मिठाई की दुकानों पर रही भीड़
मुंह मीठा हुए बगैर त्योहार फीका लगता है। यही वजह है कि त्योहार में मिठाई खरीदने का क्रेज काफी रहता है। शहर की प्रमुख मिठाई की दुकानों में खूब मिठाई बिकी। हालांकि ड्राई फूड की भी अच्छी मांग रही।
:::::::::
आतिशबाजी की बिक्री में कमी
धनतेरस पर आतिशबाजी का बाजार ठंडा दिखा। आतिशबाजी की दुकानों पर सामान्य दिनों की तरह ही गिने-चुने लोग दिखे। कारोबारियों की मानें तो महालक्ष्मी से पहले मंगलवार को आतिशबाजी की बिक्री होगी।
:::::::::::
कैशलेस हुए शहर के एटीएम
त्योहार में नकदी की अधिक मांग होने से शहर के कई एटीएम कैश लेस हो गए। रामपुर रोड, बरेली रोड में कई एटीएम में जाने के बाद नकदी नहीं मिली। मुख्य बाजार के कई एटीएम शाम होते होते खाली हो गए। हालांकि बैंक खुले रहते से थोड़ी राहत मिली।
:::::::::
सोम प्रदोष पर शिव का शहद से अभिषेक
कई साल बाद पड़े सोम प्रदोष योग पर शिव का विशेष पूजन किया गया। देवलचौड़ महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय में जनमानस के कल्याण के लिए शिवलिंग का शहद से अभिषेक किया गया। यहां डॉ. नवीन चंद्र जोशी, चौधरी समरपाल सिंह, पान सिंह, अनिल मिश्रा, विशन दत्त थुवाल, राकेश पंत, आचार्य प्रकाश उप्रेती, आचार्य महेश जोशी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।