हावड़ा व लखनऊ के लिए चलने वाली ट्रेनों के संचालन में की गई वृद्धि
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा देखते हुए काठगोदाम-हावड़ा व काठगोदाम-लखनऊ विशेष ट्रेनों के संचालन में वृद्धि की है। ट्रेनों की संचालन का दिन व समय पूर्ववत रहेगा। हालांकि ट्रेनों का संचालन अभी विशेष ट्रेन के तौर पर ही किया जाएगा।

लालकुआं, जागरण संवाददाता : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा देखते हुए काठगोदाम-हावड़ा व काठगोदाम-लखनऊ विशेष ट्रेनों के संचालन में वृद्धि की है। ट्रेनों की संचालन का दिन व समय पूर्ववत रहेगा। हालांकि ट्रेनों का संचालन अभी विशेष ट्रेन के तौर पर ही किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून 2021 व काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक विशेष ट्रेनों के संचालन अवधि का विस्तार दो जुलाई 2021 तक किया जाएगा।
इसके अलावा लखनऊ से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलने वाली 05043 लखनऊ-काठगोदाम विशेष ट्रेन के संचालन 30 जून व काठगोदाम से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 05044 काठगोदाम-लखनऊ विशेष ट्रेन के संचालन के अवधि में एक जुलाई 2021 तक विस्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।