Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं में भी शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की खुली राह, एलटी व प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों को फायदा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jan 2020 11:32 AM (IST)

    गढ़वाल मंडल के साथ-साथ कुमाऊं मंडल में भी माध्यमिक शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की राह खुल गई है।

    कुमाऊं में भी शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की खुली राह, एलटी व प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों को फायदा

    हल्द्वानी, जेएनएन : गढ़वाल मंडल के साथ-साथ कुमाऊं मंडल में भी माध्यमिक शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की राह खुल गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सोमवार को दोनों मंडलीय अपर निदेशकों को आदेश जारी कर दिए हैं।

    लंबे समय से चल रही थी पारस्परिक स्थानांतरण की मांग

    राज्य में शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है। शिक्षक संगठनों ने भी कई बार अनिवार्य स्थानांतरण शुरू करने की मांग उठाई थी। इसके तहत कोई भी शिक्षक किसी दूसरे शिक्षक से परस्पर संवाद स्थापित कर अपनी तैनाती स्थल में बदलाव कर सकते हैं। एलटी शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण केवल मंडल कैडर में ही हो सकता है। जबकि प्रवक्ता संवर्ग के लिए स्टेट कैडर लागू है। हालांकि स्टेट कैडर में अंतर मंडलीय पारस्परिक स्थानांतरण पर रोक लगी हुई है। यानि कुमाऊं का शिक्षक गढ़वाल या गढ़वाल का शिक्षक कुमाऊं में पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ नहीं ले सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदेश जारी होने से शिक्षकों को मिली राहत

    कुछ समय पूर्व शिक्षकों ने पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। अब आदेश जारी होने से शिक्षकों को राहत जरूर मिली है। इधर, शिक्षक संगठनों का कहना है कि अभी फिलहाल पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ उन्हीं शिक्षकों को मिलना है जिन्होंने सबसे पहले आवेदन किया था। शासन को नए शिक्षकों को भी मौका देना चाहिए। डॉ. कैलाश डोलिया, मंडल मंत्री, राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं ने इसको लेकर कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है। पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया को वर्षभर जारी रखना चाहिए। नए शिक्षकों को भी आवेदन का मौका मिलना चाहिए।