Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kumaon University Admission 2022-23: कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया जारी, यह है आवेदन की लास्ट डेट

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 11:49 PM (IST)

    Kumaon University Admission 2022-23 अभ्यर्थी को हर पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग पंजीकरण आवेदन पत्र भरना होगा। पंजीकरण शुल्क केवल एक ही बार जमा करना होगा। प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण 11 जून से शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी दो अगस्त तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

    Hero Image
    अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kunainital.ac.in में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

    जागरण संवाददाता, नैनीताल: Kumaon University Admission 2022-23: कुमाऊं विवि ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण 11 जून से शुरू हो चुके हैं। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को विवि की वेबसाइट www.kunainital.ac.in के माध्यम से 50 रुपये आनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजीकरण शुल्क जमा करने के उपरान्त अभ्यर्थी बैंक के ट्रांजेक्शन नंबर तथा जन्मतिथि के माध्यम से लॉग-इन करके पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करना होगा।

    आनलाइन रजिस्ट्रेशन

    अभ्यर्थी विभिन्न स्नातक-स्नातकोत्तर, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। अभ्यर्थी को हर पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग पंजीकरण आवेदन पत्र भरना होगा।

    पंजीकरण शुल्क केवल एक ही बार जमा करना होगा। अब तक विवि के परिसरों, समेत संबद्ध कालेजों के लिए करीब 25 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं।

    पंजीकरण की अंतिम तिथि दो अगस्त 

    डीआइसी के डायरेक्टर प्रो संजय पंत ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई, सीएसइ बोर्ड की 12 वीं का परीक्षाफल घोषित हो चुका है। नैनीताल की बीए, बीएससी व बीकाम तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि दो अगस्त निर्धारित की गई है।

    प्रो पंत के अनुसार विवि की वेबसाइट के माध्यम जिन विद्यार्थियों ने अब तक प्रथम सेमेस्टर के लिए पंजीकरण तो करवा लिया है लेकिन शैक्षिणक विवरण पूर्ण नहीं किया है, वह अपना डेटा ऑनलाईन माध्यम से पूर्ण कर लें।

    17 अगस्त से नया शैक्षणिक कलेंडर

    प्रो पंत के अनुसार कुमाऊं विवि के अकादमिक कलेंडर के आधार पर स्नातक स्तर पर परिसरों / महाविद्यालयों व संस्थानों शैक्षणिक कार्य 17 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। महाविद्यालयों व संस्थानों से अपेक्षा की गई है कि तय तिथि तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

    बीए, बीकाम व बीएससी कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से होंगे।

    जिसमें उनको विषय आवंटित किये जाने होंगे। मात्र पंजीकरण अभ्यर्थी को प्रवेश को अनुमन्य करने की गारंटी नहीं देता है। प्रवेश पूरी तरह योग्यता सूची के आधार पर संबंधित परिसर, महाविद्यालय, संस्थान स्तर पर होंगे।पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि दो अगस्त तय है।

    महिला कालेज में प्रवेश के लिए करें आनलाइन पंजीकरण

    हल्द्वानी: महिला डिग्री कालेज में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित ने बताया कि महिला कालेज में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी दो अगस्त तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kunainital.ac.in में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

    अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्त अंक विश्वविद्यालय के पोर्टल में अपडेट करना होगा। प्रवेश नई शिक्षा नीति के अनुसार दिए जाएंगे।