Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ई-विद्या चैनल से लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं, इन क्लासों के बच्चे कर सकते हैं पढ़ाई

    यदि आप भी अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं तो परेशान न हों। पीएम ई-विद्या चैनल के जरिए पहली से पांचवी और छठी से आठवीं तक की पढ़ाई की जा सकेगी। यह सेवा डीटीएच एयरटेल टाटा स्काई डेन नेटवर्क पर उपलब्ध रहेगी। सभी चैनल एससीईआरटी मान्यता प्राप्त हैं।

    By Prashant MishraEdited By: Updated: Sat, 22 May 2021 08:55 AM (IST)
    Hero Image
    पहली से पांचवी और छठी से आठवीं तक की पढ़ाई

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : सरकारी स्कूल कोरोना के चलते पहले ही बंद किए जा चुके हैं। इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। हालांकि, इंटरनेट या संचार की अन्य सुविधाओं की कमी सरकारी स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में हमेशा बाधा बनकर उभरती है। यदि आप भी अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं तो परेशान न हों। पीएम ई-विद्या चैनल के जरिए पहली से पांचवी और छठी से आठवीं तक की पढ़ाई की जा सकेगी। यह सेवा डीटीएच, एयरटेल, टाटा स्काई, डेन नेटवर्क पर उपलब्ध रहेगी। यह सभी चैनल एससीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चैनलों से होगी पढ़ाई

    कक्षा एक = स्वयंप्रभा चैनल नंबर 23, डीटीएच पर चैनल नंबर 23, डिश टीवी पर चैनल नंबर 2022

    कक्षा दो = स्वयंप्रभा चैनल नंबर 24, डीटीएच पर चैनल नंबर 24, डिश टीवी पर नंबर नंबर 2023

    कक्षा तीन = स्वयंप्रभा चैनल 25, डीटीएच चैनल 25, डिश टीवी चैनल 2024

    कक्षा चार = स्वयंप्रभा चैनल 26, डीटीएच चैनल 26, डिश टीवी चैनल 2025

    कक्षा पांच = स्वयंप्रभा चैनल 27, डीटीएच चैनल 27, डिश टीवी चैनल 436, टाटा स्काई चैनल 756, एयरटेल टीवी चैनल 436, डेन नेटवर्क चैनल 525, वीडियोकॉन चैनल 475

    कक्षा छह = स्वयंप्रभा चैनल नंबर 28, डीटीएच पर चैनल नंबर 28, डिश टीवी पर चैनल नंबर 2027, टाटा स्काई चैनल 756, एयरटेल टीवी चैनल 437, डेन नेटवर्क चैनल 517

    कक्षा सात = स्वयंप्रभा चैनल नंबर 29, डीटीएच पर चैनल नंबर 29, डिश टीवी पर नंबर नंबर 2028

    कक्षा आठ = स्वयंप्रभा चैनल 30, डीटीएच चैनल 30, डिश टीवी चैनल 2029

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें